PATNA - बिहार में चार जिलों में खाली पड़े डीईओ के पद पर डीपीओ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले बेतिया के डीईओ के ठिकाने से करोड़ों रुपए बरामद किए गए थे। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से ही यहां डीईओ की कुर्सी खाली थी। जिसके कारण शिक्षा विभाग के काम प्रभावित हो रहे थे। अब बेतिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह को प्रभारी डीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षा विभाग के अनुसार वह नियमित पदस्थापन होने तक अपने पद पर वित्तीय अधिकार के साथ बने रहेंगे
बेतिया के अलावा अरवल, पूर्णिया और कैमूर में डीईओ के खाली पड़े जगह के लिए वहां जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रभार सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार अरवल में प्रतिनियुक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह अपने कार्यों की अतिरिक्त अरवल के जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में रहेंगे. इन्हें भी वित्तीय अधिकार भी दिया गया है।
इसी तरह पूर्णिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्रा को जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हीं कैमूर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय को जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
शिक्षा विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार नियमित पदस्थापन होने पर उनके प्रभार को खत्म कर दिया जाएगा।