PATNA - बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा लंदन के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने डा. अंबेडकर की याद में दो साल पहले बने बाबा साहेब संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस जगह आने पर अपनी खुशी भी जाहिर की।
लंदन प्रवास के दौरान "डा. बाबा साहेब अंबेडकर संग्रहालय" (वह मकान जहां बाबा साहेब लंदन में पढ़ाई के दौरान रहे थे) का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान मुझे बाबा साहेब द्वारा हस्तलिखित दुर्लभ पत्रों को देखने का भी मौका मिला। साथ ही लंदन में अंबेडकर संग्रहालय के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिखित संदेश भी देखा।
पीएम मोदी ने तैयार कराया है बाबा साहेब का पंच तीर्थ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश-विदेश में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी से जुड़े 5 स्थलों को ‘पंच-तीर्थ’ के रूप में स्थापित किया गया है। इनमें बाबा साहेब की जन्मस्थली महू (मध्यप्रदेश), दीक्षा भूमि नागपुर (महाराष्ट्र), महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली, चैत्य भूमि मुंबई और शिक्षा भूमि लंदन शामिल है।
लंदन के मकान को बनाया गया था म्यूजियम
लंदन में वर्ष 1921-1922 तक अपनी पढ़ाई के दौरान बाबा साहेब जिस मकान में रहते थे उसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा खरीदकर उसे डा. बाबा साहेब अंबेडकर संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया गया जिसका लोकार्पण आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 14 नवम्बर 2015 को किया गया। इस संग्रहालय की देखरेख भारतीय उच्चायोग, लंदन द्वारा की जा रही है।
निश्चित ही यह पवित्र स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज बनेगा।