Amrit Bharat Train: बिहार को नए साल में मिलेगी 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, रेलवे की बड़ी सौगात, इन रुटों पर होगा परिचालन

Amrit Bharat Train: बिहार को नए साल में 4 नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। रेलवे इन रुटों पर 4 नई अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की तैयारी में जुटा है। 2026 में अप्रैल तक पटना मुंबई रुट पर अमृत भारत ट्रेन का परिचालन हो सकता है।

अमृत भारत ट्रेन
4 नई अमृत भारत ट्रेन - फोटो : social media

Amrit Bharat Train:  बिहार को एक बार फिर रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नए साल में 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन बिहार से शुरु होगा। इन ट्रेनों के परिचालन से बिहार से देश के अन्य हिस्सों में आने जाने में सुविधा होगी। साथ ही रेल यात्रियों का बोझ भी कम होगा। 4 नई अमृत भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे की ओर से तैयारी की जा रही है। इन ट्रेनों के परिचालन से दिल्ली मुंबई सहित कई शहरों में जाना आसान होगा। जल्द ही ट्रेनों का रुट तैयार किया जाएगा। 

4 नई अमृत भारत ट्रेन 

दरअसल, रेलवे ने नए साल 2026 में बिहार से मुंबई, दिल्ली, सूरत और पंजाब के लिए अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। रेलवे की योजना के तहत पटना से मुंबई और दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से सूरत और समस्तीपुर से पंजाब के लिए एक-एक रैक उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार अप्रैल 2026 तक पटना–मुंबई रूट पर अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है।

जरुरत के अनुसार दी जाएंगी नई ट्रेनें 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूर्व मध्य रेल सहित कई जोनों से नई ट्रेनों के संचालन के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को मिले हैं। यात्रियों की जरूरत के अनुसार नई ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए अमृत भारत ट्रेनों के करीब 100 रैक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। साथ ही लगभग 200 वंदे भारत एक्सप्रेस और 50 नमो भारत ट्रेनों के रैक भी तैयार किए जा रहे हैं।

बिहार के कई लोकसभा क्षेत्रों से आए प्रस्ताव 

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक बिहार के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से अमृत भारत, नमो भारत और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के प्रस्ताव आए हैं। इन प्रस्तावों के आधार पर रेलवे द्वारा सर्वे कराया जाएगा और आवश्यकता के अनुसार नई ट्रेनें दी जाएंगी। बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल के दानापुर और डीडीयू मंडल समेत पांच रेल मंडलों में टाइम टेबल को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। प्रस्तावित समय सारणी के साथ जल्द ही रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

पटना–मुंबई रूट पर टिकट के लिए मारामारी

पटना जंक्शन से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से स्लीपर और जनरल श्रेणी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में पटना और आरा होकर चार जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। वहीं पटना और आसपास के स्टेशनों से मुंबई जाने के लिए पाटलिपुत्र–लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें दानापुर मंडल से होकर गुजरती हैं। इसके बावजूद सीटों के लिए हमेशा मारामारी बनी रहती है, खासकर त्योहारों के मौसम में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।