LATEST NEWS

Shivdeep Lande News : इस्तीफे पर बिहार सरकार ने लगाई मुहर, शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर लिखा –जल्द आपके बीच आ रहा हूँ

Shivdeep Lande News : शिवदीप लांडे के इस्तीफे पर अब बिहार सरकार ने भी मुहर लगा दिया है. इसके बाद शिवदीप लांडे ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा-जल्द आपके बीच आ रहा हूँ...पढ़िए आगे

Shivdeep Lande News : इस्तीफे पर बिहार सरकार ने लगाई मुहर, शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर लिखा –जल्द आपके बीच आ रहा हूँ
लांडे का इस्तीफा मंजूर - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार कैडर के चर्चित आइपीएस  अधिकारियों में शुमार 2006 बैच के शिवदीप लांडे  के इस्तीफे पर बिहार सरकार ने भी मुहर लगाते हुए आदेश जारी कर दिया है। जारी किए पत्र में लिखा है कि  भारतीय पुलिस सेवा से आपका त्यागपत्र 14 जनवरी 2025 द्वारा 13 जनवरी 2025 के प्रभाव से राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति संबंधी अधिसूचना 14 जनवरी गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत की गई है। यह पत्र सरकार के अपर सचिव के दौरान निर्गत किया गया है।

राज्य सरकार के अपर सचिव के दस्तखत वाले इस लेटर के जारी होने के बाद एक बार पुनः सोशल मीडिया के माध्यम से एक तस्वीर के संग पोस्ट साझा किया है। साझा किए पोस्ट में उन्होंने बस इतना ही लिखा- जल्द आपके बीच आ रहा हूं....। 

इस संदेश के बाबत अब तरह तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है। पर अबतक कोई स्पष्ट संदेश निकल कर नहीं आया है।

Editor's Picks