Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने राजद पर कसा तंज, कहा जंगलराज का न पछतावा है न परहेज

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने राजद पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा की उन्हें न ही जंगलराज का पछतावा है और न ही उन्हें इससे परहेज है......पढ़िए आगे

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने राजद पर
राजद पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि राजद को अपने कुशासन के 15 साल के जंगल राज का न पछतावा है और न ही उससे आज भी उसे कोई परहेज है। राजद एक बार फिर बिहार को डरा कर वोट लेना चाहता है।

सुमन ने कहा कि जंगलराज के वारिस का सार्वजनिक मंच से दुर्दांत बाहुबली का 'अमर रहे' का नारा लगाना, मीडिया को धमकाना, संवैधानिक संस्थाओं को नकारना, समाज में अफवाह व बेबुनियाद तथ्यों से अविश्वास का माहौल बना कर बिहार को एक बार फिर डराने की ही कोशिश है।

उन्होंने कहा कि राजद की कोशिश एक बार फिर बिहार में नफरती माहौल बनाने की है ताकि समाज में जातीय उन्माद पैदा कर वह वोट ले सके। अपराध के अचानक बढ़े ग्राफ के पीछे किसी बड़ी राजनीतिक साजिश व नापाक मंसूबे से इनकार नहीं किया जा सकता है।

सुमन ने कहा कि सिद्धांतविहीन राजनीति करने वाले विपक्ष को बिहार के विकास और बेहतरी से कोई मतलब नहीं है। उनका एकमात्र मकसद उन्माद, नफरत व अराजकता फैला कर सत्ता हासिल करना है। ऐसे में बिहार की जनता को सावधान रहने की जरूरत है।