Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, गोली लगने से घायल युवक को जमीन पर लेटाया, इलाज के लिए नहीं मिला बेड
Bihar News: बिहार में स्वास्थ्य विभाग के दुरुस्त होने के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। पटना से सटे बाढ़ से ऐसी ही एक खबर सामने आई है जिसने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है।

Bihar News: बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र के लच्छूचक के पास स्थित एक दुकानदार को सिगरेट का पैसा मांगना महंगा पड़ गया। पैसा मांगने से नाराज बदमाशो ने दुकानदार को पैर में गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया । बताया जाता है कि घटना के बाद तीन बदमाश में से दो बदमाश मौके से भाग निकले जबकि एक बदमाश को स्थानीय लोगो ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं पकड़े गए बदमाशों को स्थानीय लोगों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचे ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी युवक और गोली से जख्मी दुकानदार दोनों को कब्जे मे लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मे भर्ती कराया। जहां से एक अमानवीय चेहरा का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल
इस सेंटर पर स्थानीय लोगों के मारपीट से अधमरा बदमाश को करीब दस मिनट तक बिना बेड के ही जमीन पर लेटाए रखा गया। इस दौरान वहाँ आसपास खड़े ना ही तो किसी पुलिस कर्मी की इस पर नजर गयी ना ही अस्पताल के गार्ड और कर्मियों और अस्पताल प्रशाशन की, ना ही इलाज कराने के उदेश्य से पहुंचे अन्य मरीजों और लोगों की पड़ी। खैर कुछ समय बीत जाने के बाद उसे बेड पर सुलाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मियों को उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया। अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती होने के बाद गोली लगने से जख्मी युवक को चिंताजनक हालत मे पटना रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों के मारपीट से जख्मी युवक का इलाज बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में ही फिलहाल पुलिसकर्मियों के देख रेख मे चल रहा है।
भवन में चलता है हेल्थ एंड वेयरनेस सेंटर
बताते चले कि, हेल्थ एंड वेयरनेस सेंटर और प्राथमिक स्वस्थ केंद्र बेलछी फिलहाल एक ही भवन मे चलता है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन की संख्या में आए बदमाशों ने सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को गोली मार दी। गोली दुकानदार के पैर में लगी। जिससे वह कराहने लगा। दुकानदार की पहचान सोहन राउत के तौर पर हुई है। दुकानदार के भाई मोहन राउत ने बताया कि सुबह जैसे ही दुकान खोला तभी चार की संख्या में आए बदमाशों ने सिगरेट की मांग की। सिगरेट देने के बाद सभी आरोपी जाने लगे जिसके बाद सिगरेट के पैसे की मांग किया। तभी गाली देते हुए सभी जाने लगे। उसके बाद भी पैसे मांगने पर सभी आरोपी दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। तभी दुकानदार तेज आवाज देकर अपने भाई को बुलाने लगा।
जांच में जुटी पुलिस
वहां पहुंचने पर बदमाशों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट कर दी। बदमाशों ने पहले ईंट से मारपीट की। जिसके बाद दुकानदार ने भी बचाव की। दुकानदार द्वारा युवक के घर पर जाकर इसकी शिकायत किए जाने के कारण आरोपी आग बबूला हो गया और दुकानदार सोहन रावत को गोली मार दी। पुलिस ने बताया की पकड़ाए युवक के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और खोखा बरामद किया है। एसडीपीओ दो अभिषेक सिंह ने बताया कि दुकानदार से पैसे को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बदमाश द्वारा दुकानदार के पैर में गोली मार दी गई। सकसोहरा थाना की पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है, वहीं घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है। घायल दुकानदार को इलाज हेतू अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजा गया है और उसके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर बदमाश को जेल भेजा जाएगा। वहीं उसके साथ शामिल अन्य बदमाश की पहचान कर उसके विरुद्ध भी अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। दुकान में आए सभी बदमाश के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट