Rahul Gandhi in Bihar: राहुल गांधी से इतना डर क्यों ! पटना में फुले फिल्म देखने से कांग्रेसियों को प्रशासन ने रोका तो सीएम नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा
राहुल गांधी के साथ फिल्म फुले देखने का टिकट होने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को थियेटर में नहीं जाने की अनुमति देने के बाद जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस नेताओं ने सवाल किया कि राहुल गांधी से इतना डर क्यों है?

Rahul Gandhi in Bihar: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को बिहार के दौरे पर हैं. हालांकि राहुल का यह बिहार दौरा नीतीश सरकार के खिलाफ कांग्रेस के मोर्चा खोलने वाला बन गया है. राहुल को पहले दरभंगा में अम्बेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने से रोका गया तो वहां उन्हों जबरन सभा की और बाद में पटना में भी वैसा ही हंगामा देखने को मिला. उसके बाद पटना में सिटी सेंटर मॉल सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ राहुल गांधी फुले फिल्म देखने पहुंचे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन कई गंभीर आरोप लगाए.
दरअसल, राहुल गांधी सिटी सेंटर मॉल में फिल्म देखते रहे तो बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि उनके पास राहुल के साथ फिल्म देखने का पास था. बावजूद इसके प्रशासन ने सिर्फ राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों को जाने दिया. शेष लोगों को पास होने के बाद भी मॉल के बाहर रोक दिया गया. इसी कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इसके पहले भी कई बार भाजपा की ओर से पूरे हॉल को बुक कराकर फ़िल्में देखी गई. तब भाजपा को ऐसा करने से नहीं रोका गया लेकिन अब कांग्रेस और राहुल से डर चुकी नीतीश सरकार हमें रोक रही है.
राहुल की तीन मांग
कांग्रेस की ओर से पूरे बिहार में "शिक्षा न्याय संवाद" का आयोजन किया गया है. बिहार के 75 स्थानों पर हो रहे इस आयोजन को कांग्रेस ने 'गूंजेगी बदलाव की बुलंद आवाज़' बताकर अपने कई राष्ट्रीय नेताओं को बिहार में उतरा है. इसमें खुद राहुल गांधी दरभंगा और पटना में दौरा कर रहे हैं. राहुल ने दरभंगा में कहा कि हमारी तीन मांग है- जातिगत जनगणना करवाई जाए, प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण हो और SC-ST सब-प्लान लागू किया जाए. दरभंगा में प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी सभा करने पर राहुल ने कहा कि जैसे ये हमें यहां आने से नहीं रोक पाए, वैसे ही आगे भी नहीं रोक पाएंगे। जब तक ये प्राइवेट संस्थानों में आरक्षण लागू नहीं करेंगे, तब तक हम आगे बढ़ते जाएंगे, लड़ते जाएंगे।
वहीं दरभंगा में प्रशासन के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत लोकतंत्र है, संविधान से चलता है, न कि तानाशाही से! हमें सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने से कोई नहीं रोक सकता। युवाओं की आवाज उठाने से हमें कोई नहीं रोक सकता. दूसरी ओर पटना में राहुल के समर्थन में उतरी भीड़ ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी और कांग्रेस को परेशान किया जा रहा है उसका जवाब चुनाव में दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबक सिखाया जाएगा.