Bihar IAS Marriage: बिहार के दो प्रमुख IAS अधिकारी, प्रवीण कुमार और अनामिका, ने शादी के बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की। यह भव्य शादी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में संपन्न हुई। दोनों ही 2020 बैच के IAS अधिकारी हैं और प्रशासनिक हलकों में इनकी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बिहार से ताल्लुक रखने वाले IAS अधिकारी
प्रवीण कुमार, जो बिहार के चकाई बाजार, जमुई के रहने वाले हैं और जिन्होंने UPSC 2020 में ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल की थी, और गोपालगंज निवासी IAS अनामिका के बीच यह विवाह संपन्न हुआ। दोनों ही अधिकारी वर्तमान में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं—अनामिका उत्तराखंड में और प्रवीण कुमार नालंदा जिले के हिलसा में।
गोरखपुर में भव्य विवाह समारोह
इस हाई-प्रोफाइल शादी में परिवार के अलावा सिविल सेवा से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग शामिल हुए। गोरखपुर में आयोजित इस समारोह में नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शादी के बाद, प्रवीण कुमार और अनामिका की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
चकाई में अभिनंदन समारोह
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े का स्वागत बिहार के चकाई में भव्य अभिनंदन समारोह के साथ हुआ। इस समारोह में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद अरुण भारती, झाझा विधायक दामोदर रावत, देवघर विधायक सुरेश पासवान और पूर्व विधायक सावित्री देवी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।