Bihar News : एक दर्दनाक हादसे में हाइड्रा क्रेन के नीचे दबकर एक बिहारी मजदूर की मौत हो गई. यह हादसा मोहाली के फेज 7 औद्योगिक क्षेत्र में हुआ जहां हाइड्रा क्रेन के नीचे दबकर 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है.
वह मोहाली के कुंभरा गांव में रहता था और फेज 7 में मोनू हाइड्रा क्रेन सर्विसेज में उसी क्रेन पर हेल्पर के तौर पर काम करता था. मृतक के पिता मनोज कुमार ने शमशाद पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया.
मृतक के पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका बेटा पिछले चार महीनों से कंपनी में काम कर रहा था। कुमार ने बताया, मेरा बेटा मोहाली में एक साइट पर काम करने के बाद फेज 7 लौट रहा था। शमशाद हाइड्रा क्रेन चला रहा था और मेरा बेटा हेल्पर के तौर पर उसके साथ था। जैसे ही मेरा बेटा किसी काम से क्रेन से नीचे उतरा, वह वाहन की चपेट में आ गया और आखिरकार उसके सिर के ऊपर से निकल गया.
पीड़ित को फेज 6 सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फेज-1 पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया.