Patna Loot: बिहटा में बालू घाट पर खूनी तांडव, 12 लाख की डकैती, दफ्तर में घुसकर बरसाईं गोलियां
Patna Loot:बिहटा के पांडेचक स्थित सोन नदी तट पर बीती रात घटी एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया।...

Patna Loot:राजधानी पटना से सटे बिहटा के पांडेचक बालू घाट पर देर रात हथियारबंद अपराधियों ने खूनी खेल खेलते हुए 12 लाख रुपये की बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. शाहाबाद कंस्ट्रक्शन के बालू चालान कार्यालय में घुसे आधा दर्जन से अधिक लुटेरों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर न सिर्फ नकदी लूटी, बल्कि भागते समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी.बिहटा के पांडेचक स्थित सोन नदी तट पर बीती रात घटी एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात के लगभग 1:30 बजे घटी, जब बालू निकासी पर 15 जून से लागू रोक के कारण कार्यालय का समस्त स्टाफ वहीं ठहरा हुआ था और गहरी नींद में सो रहा था।
इसी अवसर का लाभ उठाते हुए हथियारबंद अपराधी स्थल पर पहुंचे और दरवाज़ा खटखटाकर भीतर प्रवेश किया। जैसे ही उन्होंने अंदर कदम रखा, कार्यालय में ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे वहाँ सो रहे कर्मचारी दहशत में आ गए।
गोलियों की गूंज के बीच लुटेरों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और कार्यालय में रखी अनुमानित 12 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे पांडेचक क्षेत्र में अफरा-तफरी और भय का वातावरण बन गया।
सौभाग्यवश, इस गोलीबारी की घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई, परंतु मानसिक आघात गहरा रहा। सूचना मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस सक्रिय हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए डीएसपी पंकज मिश्रा और थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा भी दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा की।
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी हेतु छापेमारी तेज़ कर दी गई है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति व्याप्त है, किंतु पुलिस की लगातार गश्त एवं निगरानी के चलते स्थिति नियंत्रण में है।पुलिस का यह भी दावा है कि अपराधियों को शीघ्र ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और इस दुस्साहसिक कृत्य का समुचित उत्तर दिया जाएगा।