Bihar News: बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन का पाकिस्तान पर प्रहार, कहा-'PoK को लेकर रहेंगे हमारा है और रहेगा'
Bihar News: बिहार के आईटी मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख संतोष कुमार सुमन ने पीओके को भारत का हिस्सा बताते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब खुद तीन-चार टुकड़ों में बंटने की कगार पर है।

Bihar News: बिहार सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर सख्त और सीधा संदेश दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि पीओके को लेकर रहेंगे, पीओके हमारा है और रहेगा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में आंतरिक संकट जैसे बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में असंतोष की लहर तेज़ है।
अब पाकिस्तान को बोया हुआ काटना पड़ेगा
संतोष कुमार सुमन ने अपने बयान में पाकिस्तान की अंतरिक अस्थिरता पर भी निशाना साधा। बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान में स्थित बलूचिस्तान में अलगाववादी आंदोलन,सिंध में गुस्सा आंतरिक गृह युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इन सबको लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जो बोया था, अब उसे काटने का समय आ गया है। वह खुद ही तीन-चार टुकड़ों में बंट जाएगा।
भारत की नीति अब स्पष्ट है
हम के मंत्री सुमन ने यह भी कहा कि भारत अब पाकिस्तान से सिर्फ मिलिटेंसी और पीओके पर बात करेगा।कोई भी आतंकी घटना को "एक्ट ऑफ वार" माना जाएगा।प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री तीनों ने इस पर स्पष्ट रुख रखा है।यह संदेश न केवल पाकिस्तान के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी है, कि भारत अब “मौन अवलोकन की नीति” पर नहीं चलेगा।
जनता के दिल की आवाज़: “हर भारतीय का सपना - पीओके हमारा हो”
संतोष सुमन ने जनता की भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि हर भारतीय के दिल में एक ही सपना है कि पीओके हमारा हो। इस भावना को उन्होंने एक राष्ट्रीय लक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया और कहा कि यह केवल राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान और संप्रभुता का मुद्दा है।