PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से जुड़ी बड़ी अपडेट, इन कागजों को रखें दुरुस्त, वर्ना फंस जाएंगे...
PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। किसानों को अपने कागजों को दुरुस्त करना होगा नहीं तो वो परेशानी में फंस जाएंगे।

PM Kisan Yojana 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार किसान लंबे समय से कर रहे हैं। किस्त के इंतजार में बैठे किसानों के लिए राहत वाली खबर है। 20वीं किस्त के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। दरअसल, देशभर में बड़ी संख्या में किसान आज भी खेती से पर्याप्त आमदनी नहीं कर पा रहे हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उन्हें सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है।
20वीं किस्त के इंतजार में किसान
बता दें कि, अब तक इस योजना के तहत 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में यदि किसी किसान ने अभी तक योजना में आवेदन नहीं किया है तो वह 20वीं किस्त से पहले आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकता है। जानकारी अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों का सही और अद्यतन होना आवश्यक है। इनमें आधार कार्ड में दर्ज जानकारी सही होनी चाहिए। बैंक खाते की डिटेल्स भी बिल्कुल सटीक होनी चाहिए। किसी भी गलती की स्थिति में किसानों को किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
बिना केवाईसी के नहीं मिलेगा योजना की लाभ
इसके अलावा, किसान के नाम पर जमीन के दस्तावेज होने चाहिए और वह जमीन रिकॉर्ड में स्पष्ट रूप से दर्ज होनी चाहिए। निवास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य दस्तावेजों में शामिल है। सरकार ने इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। बिना ई-केवाईसी पूरा किए किसानों को योजना की अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए जो भी किसान इस योजना में पंजीकृत हैं या नया आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।