LATEST NEWS

Holy 2025: होली में बिहार आने के लिए दो ऑप्शन,फ्लाइट और ट्रेन,जानिए कितना भाड़ा और कितनी बची है सीटें..कैसे पहुंचेंगे घर..

होली के मौके पर बिहार लौटने वाली ट्रेनें 13 मार्च तक फुल हो चुकी हैं, और अभी तक होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है। जानें ट्रेन, बस और फ्लाइट से यात्रा के विकल्प।

Holy 2025: होली में बिहार आने के लिए दो ऑप्शन,फ्लाइट और ट्रेन,जानिए कितना भाड़ा और कितनी बची है सीटें..कैसे पहुंचेंगे घर..
Bihar Holi Travel- फोटो : social media

Indian Railway In Holi: होली के आने में अब मात्र 16 दिन बचे हैं, लेकिन इस बार रेलवे ने अभी तक होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा नहीं की है। इससे दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, चेन्नई और अन्य बड़े शहरों से बिहार लौटने वाले पैसेंजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 13 मार्च तक बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है, जिससे यात्रियों को अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है।

कुंभ स्पेशल ट्रेनें जारी, होली स्पेशल का इंतजार

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि वर्तमान में कुंभ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, और महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन हो चुका है। अब संभावना है कि जल्द ही होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाएगी, जिससे बिहार लौटने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी।

बढ़ती फ्लाइट और बस सेवाओं के किराए

पटना आने के लिए फ्लाइट की सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन इस बार फ्लाइट के किराये में 25% से 60% तक की बढ़ोतरी हो गई है। कोलकाता, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली और अन्य शहरों से पटना के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स हैं, लेकिन आने वाले दिनों में किराये में और बढ़ोतरी की संभावना है।

इसके अलावा, बस सेवाएं भी पटना, सीवान, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया के लिए उपलब्ध हैं। दिल्ली, जयपुर, कोलकत्ता, गुवाहाटी और अन्य शहरों से भी बसें चलती हैं। पटना बस स्टैंड के ट्रैवल एजेंट तारकेश्वर प्रसाद के अनुसार, ट्रेन टिकट नहीं मिलने पर लोग बस यात्रा का विकल्प चुनते हैं और होली के समय प्री-बुकिंग भी कराते हैं।

प्राइवेट कैब की भी बढ़ी डिमांड

ट्रेन और फ्लाइट में टिकट नहीं मिलने पर लोग प्राइवेट कैब बुकिंग की ओर भी रुख कर रहे हैं। दिल्ली, जयपुर, लुधियाना, कोलकत्ता, रायपुर, और अन्य बड़े शहरों से बिहार आने के लिए कैब की सेवाएं भी उपलब्ध हैं। लक्ष्मीकांत ट्रैवल कंपनी के एजेंट अरुण मिश्रा ने बताया कि कैब की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

Editor's Picks