Bihar News - कानू हलवाई समाज को सरकार का तोहफा, बाबा गणिनाथ पलवैया धाम, महनार को मिला राजकीय मेले का दर्जा, हर साल कार्यक्रम के लिए मिलेंगे इतने लाख रुपए

Bihar News बाबा गणिनाथ पलवैया धाम, महनार के मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने की मांग को सरकार ने मान लिया है। यह मांग कानू हलवाई समाज ने हाल में ही पटना में रैली के दौरान की थी।

Bihar News - कानू हलवाई समाज को सरकार का तोहफा, बाबा गणिनाथ
बाबा गणिनाथ पलवैया धाम, महनार को मिला राजकीय मेले का दर्जा- फोटो : NEWS4NATION

Patna - बाबा गणिनाथ पलवैया धाम, महनार के मेले को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण के अन्तर्गत राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त एवं आयोजन हेतु तीस लाख रू० का आवंटन किया गया एवं प्रत्येक वर्ष मेला आयोजन हेतु तीस लाख ₹ दिया जाएगा। आज बिहार सरकार की मंत्री परिषद की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया, जिसके तहत वैशाली जिले के अंतर्गत स्थित बाबा गणिनाथ पलवैया धाम, महनार में आयोजित भव्य मेले को अब बिहार राज्य मेला प्राधिकरण के प्रबंधन में सम्मिलित कर लिया गया है।

यह निर्णय राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, धार्मिक आस्था के सम्मान और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। इसके अंतर्गत अब यह मेला और अधिक सुव्यवस्थित, भव्य और आकर्षक स्वरूप में विकसित किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु एवं पर्यटक इस ऐतिहासिक स्थल की ओर आकर्षित होंगे।

बाबा गणिनाथ जी लोकआस्था, सद्गुण, त्याग और आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं। समाज में समरसता, न्याय और सदाचार की स्थापना में उनके योगदान को आज भी श्रद्धा से स्मरण किया जाता है। पलवैया धाम को जनमानस एक शक्ति-स्थल के रूप में मानता है, जहाँ हर वर्ष श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या दर्शन और मेले में सम्मिलित होने हेतु पहुँचती है।

Nsmch

कानू हलवाई रैली में की गई मांग

उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल, 2025 को पटना स्थित मिलर हाई स्कूल में आयोजित वंशी चाचा शहादत समारोह सह कानू हलवाई अधिकार रैली में इस मांग को जनभावना के रूप में प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया था। सरकार ने इस भावना का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया है। यह उपलब्धि न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन करेगी।

बाबा गणिनाथ जी की कृपा, जनआस्था और जनसमर्थन के बल पर यह संभव हो सका। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए बिहार के एनडीए सरकार के सीएम नीतीश कुमार जी माननीय उप मुख्यमंत्री  सम्राट चैधरी एवं विजय कुमार सिन्हा जी भाजपा प्रदेष अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी सहित शीर्ष नेतृत्व को कानू हलवाई समाज जिनकी आबादी लगभग 3 प्रतिशत है. की ओर से धन्यवाद और दिल से आभार व्यक्त करते हैं।


Editor's Picks