Bihar Politics - मुझे भी मौका दीजिए, लंबी राजनीति करनी है, यकीन दिलाता हूं लॉ एंड ऑर्डर से कभी नहीं करुंगा समझौता, भामा शाह जयंती पर बोले तेजस्वी
Bihar Politics - तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार में किसी भी कीमत पर लॉ एंड ऑर्डर से कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा।

Patna - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके है। वह न सिर्फ हर समाज के कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं, बल्कि उनसे अपने लिए समर्थन भी मांग रहे हैं। मंगलवार को वह पटना में आयोजित भामा शाह की जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने वैश्य समाज से अपने गठबंधन का समर्थन करने की अपील की।
तेजस्वी ने कहा कि राजद की कोशिश हमेशा से ही वैश्य समाज को एकजुट करने की रही है। हमने आपसे वादा किया था कि हमेशा आपके साथ रहेंगे। समाज की जो भी मांग रही है, उसे समय समय पर पूरा करने की कोशिश की है। जो रिश्ता आप लोगों से बना है, वह आगे और भी मजबूत होगा।
इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में अपराध बढ़ रहा अपहरण बलात्कार जैसे मामले हर दिन सामने आ रहे। 20 साल से एनडीए की सरकार है लेकिन अब आकलन आपको करना है। नीतीश सरकार आप लोग के काम के लायक नहीं।
तेजस्वी आगे बोले हम युवा हैं हम नई सोच के है। आइए एक नया बिहार मिलकर बनाते हैं। हमें 17 महीने में कई काम किए हैं, हर जात के लोगों को नौकरी दिलाने का काम हमने किया। तेजस्वी ने कहा एक बार हमें देककर देखिए। मुझे लंबी राजनीति करनी है। इसलिए मैं किसी भी कीमत पर बिहार की लॉ एंड आर्डर से कोई कंप्रोमाइज नहीं करूंगा। बीजेपी के लोग सिर्फ डराते और धमकाते हैं।
Report - ranjan kumar