Danapur Bihta Elevated Road - अब यहां चलेगा बुलडोजर, दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड में आएगी तेजी...आदेश जारी
Danapur Bihta Elevated Road - पटना के दानापुर और बिहटा एलीवेटेड रोड के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन ने बताया कि 10 दिन में अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जाएगा।

PATNA - बिहार सरकार द्वारा पटना के दानापुर और बिहटा के बीच बन रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाना का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद अब जिला प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दस दिन में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा कुछ बड़े संस्थान की जमीन भी अधिग्रहित की जाएगी।
फिलहाल, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए महादेव फुलारी में एलायनमेंट में आने वाले स्ट्रक्चर को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू हो गयी है। बकास्त जमीन को चिन्हित करके उसका निबटारा किया जाएगा। बकास्त जमीन को चिन्हित करके उसका निबटारा किया जाएगा. प्रशासन की मानें तो भू-अर्जन के लिए अमीन की प्रतिनियुक्ति करके जमीन को चिन्हित किया जाएगा। 10 दिनों के अंदर ही मामले का निबटारा हो जाएगा।
ESIC और NDRF भी होगा प्रभावित
बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड के लिए कुछ बड़े संस्थान भी प्रभावित होंगे। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए बिहटा में एनडीआरएफ, इएसआइ अस्पताल, एसबीआई और पावर ग्रिड की बाउंड्री को हटाया जाएगा इसके लिए जमीन पर बने स्ट्रक्चर का मूल्यांकन होगा. इसके बाद इसके स्ट्रक्चर को हटा दिया जाएगा।
इसी तरह बड़ी खगौल में आइओसीएल के पेट्रोल पंप को भी हटाया जाएगा। इसके लिए पंप के मालिक को नोटिस भी भेजा जाएगा।