Bihar Politics - नीतीश कुमार की वादाखिलाफ़ी और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जन सुराज पार्टी चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
Bihar Politics - जन सुराज पार्टी ने बिहार में नीतीश सरकार के वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।

Patna - जन सुराज पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि 11 मई से जन सुराज नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगा। जन सुराज के कार्यकर्ता और नेता 40 हजार से ज्यादा गांवों में जाएंगे और जनता से तीन सवाल पूछेंगे।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2023 को जातीय जनगणना की रिपोर्ट आई, इसके आंकड़े 7 नवंबर 2023 को विधानसभा के पटल पर रखे गए। 23 नवंबर 2023 को नीतीश बाबू ने घोषणा की कि जातीय जनगणना के आधार पर 94 लाख परिवारों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। दूसरा सवाल यह है कि जिन 40 लाख परिवारों को 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी उनमें से कितने परिवारों को राशि मिली और नीतीश कुमार द्वारा किए गए भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन के वादे में कितने भूमिहीन लोगों को जमीन मिली, इसकी हकीकत जानने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है।
सरकार की एक रिपोर्ट के आधार के अनुसार केवल 2 लाख 34 हजार परिवारों को 3 डिसमिल जमीन मिली है और उन 2 लाख 34 हजार परिवारों में से 1 लाख 20 हजार को जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला है। इसके साथ ही, क्या लोगों को जमीन सर्वे के नाम पर अफसरों को रिश्वत देनी पड़ रही है या नहीं?
इन सभी मुद्दों पर जमीनी हकीकत जानने के लिए इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत नीतीश कुमार के गांव से की जा रही है क्योंकि ये सभी घोषणाएं उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जन सुराज यहीं नहीं रुकेगा, 11 जुलाई को पार्टी 1 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी। और अगर सरकार इन मुद्दों पर कोई उचित कदम नहीं उठाती है तो जन सुराज पार्टी आगामी मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेगी।
प्रेस वार्ता में पूर्व विधान परिषद सदस्य रामबली चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, सरवर अली, मुख्यालय संयोजक एन.पी. मंडल, प्रवक्ता विवेक कुमार, जितेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे।