Bihar land Registry - जमीन की रजिस्ट्री में अब खरीदने और बेचनेवाले के हस्ताक्षर की जरुरत नहीं, झट से हो जाएगा काम, जानें सरकार की नई व्यवस्था

Bihar land Registry - बिहार सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए खरीदनेवाले और बेचनेवाले के हस्ताक्षर कराने की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। इसकी जगह अब नई व्यवस्था लागू की गई है।

Bihar land Registry - जमीन की रजिस्ट्री में अब खरीदने और बेच

Patna - बिहार में नीतीश सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बेचनवाले और खरीदनेवाले के सिग्नेचर की आवश्यकता नहीं होगी। नए आदेश के अनुसार अब निबंधन के दौरान क्रेता और विक्रेता के दस्तावेज पर बायोमेट्रिक निशान को ही उनका डिजिटल साइन माना जाएगा। नए आदेश से जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को आसान होगी और सिग्नेचर के लिए दोनों पक्षों की मौजूदगी भी जरुरी नहीं होगी।

यह होगी पूरी प्रक्रिया

विभाग के एक पदाधिकारी के अनुसार निबंधन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव आएगा। इससे पारदर्शिता भी आएगी। साथ ही क्रेता और विक्रेता को अधिक समय भी नहीं लगेगा। इस प्रक्रिया के तहत अब कागज पर कोई काम नहीं होगा। जमीन के बारे में सभी जानकारी जो अब तक कागज पर दी जाती थी, सीधे कंप्यूटर में एंट्री की जाएगी। क्रेता, विक्रेता और जमीन की जानकारी, क्रय-विक्रय की राशि के साथ अन्य मजमून कंप्यूटर पर ही भर लिए जाएंगे। क्रेता और विक्रेता अपनी संतुष्टि के लिए चाहे तो प्रिंट निकलवाकर उसे देख सकता है। किसी तरह का संशोधन हो तो वह करा सकता है। इसके बाद यही ई-कॉपी कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक जाएगी।

इस प्रक्रिया के बाद क्रेता, विक्रेता, गवाह और पहचानकर्ता की बायोमेट्रिक पूर्व की तरह ही होगी। क्रेता और विक्रेता के आधार नंबर की एंट्री के बाद उनका मिलान उनकी बायोमीट्रिक से की जाएगी। इसके बाद उनके नंबर पर ओटीपी आएगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद माना जाएगा कि डिजिटल साइन के माध्यम से क्रेता और विक्रेता का हस्ताक्षर हो गया।

Nsmch

अवर प्रबंधक के सामने होगा एकरार

इसके बाद पूर्व की तरह जिला अवर निबंधक या अवर निबंधक के सामने एकरार की कार्रवाई होगी। इस तरह से निबंधन की प्रक्रिया बिना किसी पेपर के हो जाएगी। निबंधन की सॉफ्ट कॉपी क्रेता और विक्रेता को मिल जाएगी। सरकार अभी एक बार क्रेता को प्रिंट देने की बात कह रही है। इसके बाद यह कार्य भी पेपरलेस हो जाएगा।

इन जिलों में शुरू होगी सुविधा

फिलहाल शेखपुरा, जहानाबाद और भोजपुर अवर निबंधन कार्यालय में नई प्रक्रिया से जमीन की रजिस्ट्री की तैयारी है। इसके अलावा सोनपुर (सारण), पातेपुर (वैशाली), बाढ़, फतुहां व संपतचक (पटना), डेहरी (रोहतास) एवं केसरिया (पूर्वी चंपारण) अवर निबंधक कार्यालयों में ई-निबंधन से जमीन की रजिस्ट्री होगी। 

विभाग के उप निबंधन महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन ने उक्त निबंधन कार्यालयों में ई-निबंधन साफ्टवेयर से निबंधन कराने की तैयारी करने को कहा है।

जल्द पूरे राज्य में होगा लागू

इस व्यवस्था के लागू होने से जमीन बिक्री में गड़बड़ी के मामले काफी कम हो जाएंगे। अब जमीन निबंधन के बाद यह आरोप नहीं लग सकेगा कि उसे गलत तरीके से किसी दूसरे ने बेच या खरीद लिया। 10 कार्यालयों में इस प्रक्रिया की सफलता के बाद अन्य निबंधन कार्यालयों में इसे लागू किया जाएगा।

पेपरलेस करने की कोशिश

दरअसल, पेपरलेस या ई-निबंधन की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है। इस कड़ी में ही अब दस्तावेज को हस्ताक्षर से मुक्त किया जा रहा है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शुरुआती चरण में 10 निबंधन कार्यालयों में 22 अप्रैल से पेपरलेस निबंधन की शुरुआत करने का पत्र जारी किया है।