Bihar News: गांधी सेतु के नीचे खड़े युवक के सिर पर गिरा स्लैब, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में कोहराम
Bihar News: पटना गांधी सतेु के नीचे खड़े युवक के सिर पर स्लैब गिर गया जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है परिजन सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Bihar News: राजधानी पटना में गांधी सेतु के नीचे खड़े युवक के ऊपर स्लैब का हिस्सा गिर गया। इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में अब मृतक के बेटे ने आलमगंज थाना में शिकायत दर्ज कराया है। बेटे ने सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, पटना के गांधी सेतु के नीचे खड़े व्यक्ति सिर पर स्लैब का हिस्सा गिर जाने से व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो दिनों पूर्व इलाज़ के क्रम में उनकी मौत हो गयी है। मामला तब सामने आया जब मृतक के पुत्र रोहित कुमार ने स्थानीय आलमगंज थाना में इसका मामला दर्ज किया है और इसपर उचित कार्रवाई की मांग की है।मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट का है। मृतक की पहचान छपरा के रहनेवाले मिथलेश कुमार के रुप में हुई है जो दैनिक मजदूरी का काम करता था।
बताया जा रहा है कि, मिथलेश सेतु के नीचे खड़ा था तभी अचानक उनके सिर के हिस्से पर सेतु के स्लैब से कंक्रीट नुमा चट गिर गया। जिसके कारण वो गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने घायल को एनएमसीएच में इलाज़ के लिए भर्ती करा दिया लेकिन 16 तारीख को इलाज़ के क्रम में उनकी मौत हो गयी। इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र रोहित कुमार ने आलमगंज थाना में आवेदन देकर इसपर उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल जहां से स्लैब का चट गिरा था उसके नीचे जाली लगा दिया गया है ताकि कोई अन्य व्यक्ति चोटिल ना हो।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट