bihar politics - अंबेडकर जयंती के दिन पशुपति पारस की रालोजपा करेगी महासंकल्प सम्मेलन का आयोजन, होगा अंबेडकरवादियों का जुटान
Bihar politics - बिहार में खुद मजबूत करने में जुटी रालोजपा अब अंबेडकर जयंती पर महासंकल्प सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में बिहार के दलितों और अम्बेडकरवादियों का महाजुटान होगा।

Patna - बिहार में अंबेडकर जयंती को लेकर सभी पार्टियों ने बड़ी तैयारी की है, जहां जदयू बड़े कार्यक्रम करने की तैयारी कर रहे है। वहीं पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने महासंकल्प सम्मेलन कराने का फैसला लिया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि 14 अप्रैल को बापू सभागार में हजारों की संख्या में बिहार के दलित और अंबेडकरवादियों का महाजुटान होगा।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राज्य कार्यालय पटना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के द्वारा पटना के बापू सभागार में संविधान के रचयिता भारत रत्न देश के दलितों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जयंति के दिन 14 अप्रैल को महासंकल्प सम्मेलन का आयोजन होगा उस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में बिहार के दलितों और अम्बेडकरवादियों का महाजुटान भी पटना में दिखेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि 14 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में पूरे राज्य से उनकी पार्टी और दलित सेना के बीस हजार से भी अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के द्वारा इस महासम्मेलन को पटना के किसी बड़े मैदान में करने का निर्णय लिया गया था, मगर स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा कोई बड़ा मैदान नहीं देने एवं उपलब्ध कराने की स्थिति में यह आयोजन बापू सभागार में किया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में पशुपति कुमार पारस के अलावा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान, पूर्व सांसद चंदन सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार एवं पार्टी दलित सेना के सभी बड़े नेता शामिल होंगे उस दिन पशुपति कुमार पारस इस साल होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में अपनी पार्टी की भूमिका एवं पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर कोई बड़ा एलान भी कर सकते हैं।
रामविलास के सिद्धांतों से भटक गई है एनडीए
उन्होंने ने कहा कि एनडीए एवं राज्य सरकार देश के संविधान एवं हमारे संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के सिद्धातों से भटक गई है और इसीलिए 2025 में वोट का राज, छोट का राज हम लोग स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान विरोधी एवं दलित विरोधी है और यह सरकार दलितों का अधिकार छीन रही है। होली से लेकर अब तक राज्य में एक दर्जन से अधिक पासवान समाज के लोगों की हत्या हुई है और अपने को दलितों की का मसीहा कहने वाले स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान पहले परिवार फिर दल और अब रामविलास पासवान के विचारों को तोड़ रहे हैं और दलितों को अपमानित कर रहे हैं।
सिर्फ कुर्सी के हनुमान बनकर रह गए चिराग पासवान
श्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव के द्वारा पासवान समाज की बेटी कोमल पासवान पर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी गई। मगर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा उक्त पदाधिकारी को पार्टी से भी नहीं निकाला गया है। अपने को प्रधानमंत्री का हनुमान कहने वाले चिराग पासवान अब महज कुर्सी के हनुमान होकर दलित वंचित और मुस्लिम का अधिकार छिनने में लगे हुए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि पासवान टाइटल लगा लेने मात्र से कोई पासवान का हितैषी नहीं हो सकता उसके लिए पासवान समाज के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा उनके नेता स्वर्गीय रामविलास पावान ने दलितों को अधिकार दिलाया और भाजपा के अमित शाह राज्यसभा में खुलेआम संविधन निर्माता एवं दलितों के भगवान डाॅ भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा बिहार में पासवान समाज एवं दलित वंचितों को एकजुट करने के लिए चलो गांव की ओर अभियान में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पिं्रस राज, एवं राष्ट्रीय महासचिव चंदन सिंह बिहार के यात्रा पर निकले हुए है और यात्रा के जरिये अपने वोटरों को एकजुट कर रहे हैं एवं एकजुटता का संदेश दे रहे है। इस प्रेस वार्ता के मौके पर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम दाहा पासवान, दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव प्रहलाद पासवान, दलित सेना के प्रधान महासचिव रणजीत पासवान, प्रदेश महासचिव शिवनाथ पासवान, राधाकांत पासवान एवं हाजीपुर दलित सेना के जिलाध्यक्ष विजय पासवान मौजूद थे।