bn college bomb blast - बीएन कॉलेज हॉस्टल में हुई बमबारी में घायल छात्र की मौत, कॉलेज को बंद कर अस्पताल पहुंचे अधिकारी

bn college bomb blast -पटना के बीएन कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुई बमबाजी की घटना में घायल छात्र ने आज दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

bn college bomb blast - बीएन कॉलेज हॉस्टल में हुई बमबारी में

Patna  - पटना बीएन कॉलेज में बीते मंगलवार हुए बमबाजी की घटना में घायल छात्र की मौत हो गई है। छात्र का नाम सुधीर बताया गया है। वहीं छात्र की मौत के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने मामले में  हत्या की केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. 

बता दें कि बीते मंगलवार को पटना स्थित B.N College के छात्र सुधीर की मौत हो गई है। बीएन कॉलेज में मंगलवार को भारी बवाल हुआ था। इस दौरान छात्रावास में जमकर बमबाजी की गई थी। इस बमबाजी में सुधीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जानकारी सामने आई थी कि तल्ले की सिलिंग गिरने वजह से सुधीर का सिर खुल गया था। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सुधीर को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। 

अब यह खबर आ रही है कि सुधीर की मौत हो चुकी है। सुधीर के मामा ने इस बात की पुष्टि की है। बीएन कॉलेज के मृतक छात्र सुधीर के पिता का नाम धर्मेंद्र पाण्डेय है। वो रोहतास जिले के भालुनी के निवासी हैं। वहीं सुधीर कुमार के निधन की खबर मिलने के बाद बीएन कॉलेज को बंद कर दिया गया है। वहीं अधिकारी धीरे-धीरे घटना की जानकारी होने के साथ ही कुछ अन्य छात्र 

Nsmch
NIHER

सुधीर की मौत के बाद उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को हो गई है और विश्वविद्यालय प्रशासन भी जल्द इस घटना पर कुछ आगे का निर्णय लेने पर विचार कर रही है।

परीक्षा के दौरान दो गुटों में हुई थी झड़प

बता दें कि पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बी.एन. कॉलेज के परिसर में मंगलवार को दो छात्र गुटों के बीच कहासुनी के बाद देसी बम फेंके गए थे। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। पुलिस ने बताया था कि घायल छात्र रोहतास जिले का रहने वाला है। पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे उस समय हुई जब छात्र परीक्षा दे रहे थे।