Patna accident- तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक से जा रहे तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Patna accident- बहन के देवर की शादी से लौट रहे बाइक सवार युवक को हाईवा ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया है।

Patna accident- तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक से जा रहे तीन युवको
हाईवा की चपेट में आकर युवक की मौत- फोटो : रजनीश

Patna - पटना के फतुहा पुलिस अनुमंडल के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरभैया नौबतपुर मोड़ के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मिट्टी से लदे एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी देवेंद्र राय के पुत्र हर्ष कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, हर्ष कुमार परसन बीघा गांव में अपनी बहन के देवर के शादी समारोह से लौटकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह खरभैया नौबतपुर मोड़ के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में हर्ष हाईवा के नीचे आ गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। बाइक पर सवार अन्य दो युवक, रवीश कुमार और सोनू कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। रवीश का हाथ टूट गया है, जबकि सोनू को मामूली चोटें आई हैं।

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद दो हाईवा ट्रकों के अगले हिस्से में आग लगा दी, जिससे ट्रक धू-धूकर जलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस, दनियावां थाने की पुलिस और फतुहा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। अग्निशमन की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

Nsmch

फतुहा के एसडीपीओ 1 निखिल कुमार और फतुहा निरीक्षक माया कुमारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शाहजहांपुर पुलिस ने मृतक हर्ष कुमार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।

एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह खरभैया मोड़ के पास शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में एक हाईवा ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में मकसूदपुर के रहने वाले हर्ष यादव की मौत हो गई है और दो अन्य युवक घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसडीपीओ ने आगे कहा कि ट्रक के अग्रभाग में आग लगाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Report - Aman sinha