मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस की फायरिंग, एक ASI सस्पेंड

मधुबनी में शराब तस्करी पर रोक लगाने की कोशिश में पुलिस की गाड़ी से एक तस्कर की मौत हो गई जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस ने फायरिंग कर भीड़ को हटाया.

attacked on Bihar police
attacked on Bihar police- फोटो : news4nation

Bihar Police : शराब तस्करी पर रोक लगाने के क्रम में बिहार पुलिस पर हो रहे हमले की घटनाओं में एक बार फिर शनिवार को मधुबनी में पुलिस पर  पत्थरबाजी हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस के पीछा करने के दौरान एक शराब तस्कर की मौत के बाद  आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. यह घटना मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर गांव में हुई है. 


बताया जा रहा है कि पुलिस को शराब तस्करी से जुडी खबर मिली थी. इसी को लेकर डायल 112 पर सवार पुलिस वालों ने शराब तस्करों का पीछा करना शुरू किया. इसी दौरान पुलिस वाहन से तस्करों की टक्कर होने से एक तस्कर की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गए. जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली. बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटना स्थल के आसपास जुट गए और पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस पर पत्थर फेंके गए जिसके बाद आत्म रक्षा में पुलिस द्वारा कई राउंड फायरिंग करने की बातें भी कही जा रही हैं. हलाकि अभी तक इसे लेकर पुलिस दवा अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 


शराब तस्करों के बारे में बताया जा रहा है कि वे बाइक पर सवार होकर शराब लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मधवापुर थाना के डायल 112 के वाहन ने उनका पीछा किया. हालांकि इसी दौरान तस्करों की बाइक की टक्कर डायल 112 से हो गई और एक तस्कर ने वहीं दम तोड़ दिया. वहीं दूसरा तस्कर बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच ल जाया गया है. 


तस्कर की मौत से गुस्साए लोगों ने एनएच 552 को नाम कर दिया. इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. बाद में जब पुलिस वहां जाम छुड़वाने आई तो भीड़ ने पहले पुलिस को निशाना बनाया. पुलिस पर पत्थरबाजी की और उनके हथियार छीनने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने जब फायरिंग की तो भीड़ वहां से भागने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए  कई थाने की पुलिस को वहां तैनात किया गया है. 


एएसआई सस्पेंड 

पुलिस की गाड़ी से हुई टक्कर में एक की मौत और उसके बाद मचे बवाल को मधुबनी एसपी ने गंभीरता से लिया है. इ मामले में एक एएसआई को सस्पेंड करने की बातें कही जा रही है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते एक ASI को सस्पेंड कर दिया गया है.