Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल! पटना के 17 इंस्पेक्टर्स का तबादला, डीजीपी विनय कुमार की आदेश से हुआ तबादला ट्रांसफर
Bihar Police: बिहार पुलिस मुख्यालय ने प्रशासनिक आधार पर 18 इंस्पेक्टर्स का तबादला किया है। पटना के 17 इंस्पेक्टर्स को विशेष शाखा और अन्य जिलों में भेजा गया। आदेश DGP विनय कुमार की सहमति से जारी हुआ।

Bihar Police: बिहार पुलिस मुख्यालय के स्तर पर तबादलों का दौर जारी। प्रशासनिक दृष्टिकोण से 18 पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला। पटना जिले में पदस्थापित 17 पुलिस इंस्पेक्टर्स को भेजा गया विशेष शाखा और दूसरे जिलों में। बिहार के डीजीपी विनय कुमार की सहमति पर जारी हुआ तबादला आदेश। तत्काल प्रभावत से जारी हुआ तबादला आदेश। सबसे खास बात यह है कि पटना जिले में पदस्थापित 17 पुलिस इंस्पेक्टर्स को विशेष शाखा (Special Branch) और राज्य के अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है।
विशेष शाखा को मिली प्राथमिकता
बदलावों की सूची में सबसे अधिक तबादले विशेष शाखा की ओर इशारा करते हैं, जो खुफिया जानकारी एकत्र करने, आतंरिक सुरक्षा और निगरानी से संबंधित मामलों में काम करती है। इसका सीधा अर्थ है कि राज्य सरकार अब इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है।
कौन से पुलिसकर्मी का कहां हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट?
निम्नलिखित पुलिस निरीक्षकों को प्रशासनिक दृष्टिकोण/कार्यहित में स्तम्भ-05 में अंकित जिला से स्थानान्तरित करते हुए स्तम्भ-06 में अंकित जिला में पदस्थापित किया जाता है :
नाम -वर्तमान पदस्थापन जिला- स्थानान्तरित
अमरेन्द्र कुमार साह-पटना-विशेष शाखा
मनोज कुमार-पटना-विशेष शाखा
अमित कुमार-पटना-खगड़िया
मुकेश कुमार-पटना-विशेष शाखा
अब्दुल हलीम-पटना-विशेष शाखा
राजन कुमार-पटना-विशेष शाखा
अमर कुमार-पटना-बेतिया
दुष्यंत कुमार सिंह-पटना-विशेष शाखा
आशुतोष कुमार झा-पटना-विशेष शाखा
परितोष कुमार-पटना-विशेष शाखा
विजय कु० यादवेन्दु-पटना-विशेष शाखा
संजय शंकर-पटना-नालंदा
राजू कुमार-पटना-पूर्णिया
नमित कुमार झा-पटना-विशेष शाखा
शशि कुमार राणा-पटना-सहरसा
जितेन्द्र कुमार-पटना-मुंगेर
संजीव कुमार-पटना-भोजपुर
अजीत कुमार-पूर्णिया-नालंदा