Bihar Crime - लिमिट में रहिए गाने के साथ भौकाल टाइट करने वाले हिस्ट्रीशीटर मनीष काव्य गिरफ्तार, बालू कारोबारी रमाकांत यादव मर्डर केस में था आरोपी
Bihar Crime - पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव मर्डर केस में पुलिस ने भोजपुरी सिंगर मनीष काव्य को गिरफ्तार किया है। मनीष का हथियार के सात वीडियो भी सामने आया है।

Patna - लिमिट में रहिए गाने के साथ भौकाल टाइट करने वाले युवक की पहचान करते हुए पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । एल्बम शूट के दौरान हथियार लहराने वाला कई मामलों का हिस्ट्री शीटर मनीष काव्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष पर पिछले दिनों हुए बालू कारोबारी रमाकांत यादव मर्डर केस में शामिल होने का भी आरोप है।
मामला पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र का है जहां पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में एक व्यक्ति के घर में अवैध हथियार हैं। जिस सूचना पर पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपित के घर से एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मनीष काव्य का पुराना अपराधिक इतिहास रच है। पटना पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर करवाई कि गई है ।
आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज
गिरफ्तार मनीष काव्य पर रानी तालाब थाने में 4 मामले आर्म्स एक्ट के पूर्व से दर्ज है।पश्चिमी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार मनीष काव्य हथियार के बलपर लोगो में दहशत और बर्चस्व कायम किया करता था।
रमाकांत यादव मर्डर केस में आरोपी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त मनीष काव्य का वीडियो एल्बम का क्लिप मिला। जिसमें आरोपित मनीषा काव्य के साथ दिख रहा है। दूसरा शख्स दिव्यांशु कुमार उर्फ अंशु है जो हत्या का आरोपित है। इसपर कुल 8 मामले दर्ज है । पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रानी तालाब थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए रमाकांत यादव हत्या मामले में भी ये दोनों आरोपित है ।
ये समाज में लोगों के बीच भय व्याप्त करने और बर्चस्व कायम करने के लिए हथियारों से हर्ष फायरिंग किया करते थे ।पटना पुलिस ने इस हथियारों के साथ गाना शूट में शामिल अभियुक्तों की पहचान मनीष काव्य के अलाव फरार चल रहे दिव्यांशु उर्फ अंशु ,सूरज कुमार, वरुण सिंह,सरदार जी ,रत्नेश और जितेंद्र सिंह के रूप में कर ली गई है पुलिस का दावा है सभी जल्द गिरफ्त में होंगे।
पटना से अनिल की रिपोर्ट