बिहार के तीन बड़े मीडियाकर्मियों के निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने दी श्रद्धांजलि, जताया शोक

बिहार के तीन बड़े मीडियाकर्मियों के निधन पर बिहार श्रमजीवी प

Patna - गुरुवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से सन्मार्ग के पत्रकार जयकुमार झा, हिंदुस्तान टाइम्स के एसोसिएट एडिटर अशोक सिन्हा एवं हिंदुस्तान के फीचर एडिटर अवधेश प्रीत जी का श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उनके आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा गया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार ने किया और संचालन महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ने किया जबकि स्वागत सचिव रजनीश कुमार आर्य ने किया। इस मौके पर सवर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह और बिहार राज धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रोफेसर रणवीर नंदन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन दोनों पत्रकारों ने अपने पत्रकारिता के जरिए समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की। 

सरकार के क्रियाकलापों को जनता तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके किए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम उनके परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। इस मौके पर सन्मार्ग के संपादक वीरेंद्र कुमार पांडेय ने दोनों पत्रकारों के बारे में बताया।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, संयुक्त सचिव अजीत कुमार,पटना जिला महासचिव प्रेम कुमार, बिहार राज्य किसान आयोग के सदस्य सुनील सेवक, पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य सागरिका चौधरी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरवन कुमार अग्रवाल, सीए संजय झा, कांग्रेस नेता रौशन कुमार सिंह, हम पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, यूनियन के उपाध्यक्ष आफताब आलम, डब्लू जे ए आई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण रामाधार प्रसाद, संजय कुमार ,सोनू किशन, सुधीर कुमार, जावेद आलम, रंजीत डे, संतोष कुमार, संजय कुमार, राजीव रंजन राकेश दुबे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।