Bihar Teacher: बिहार के सरकारी स्कूल शिक्षकों के आने वाला हैं अच्छे दिन, ACS एस सिद्धार्थ के फैसले आदेश से सैलरी को लेकर हुई बड़ी घोषणा

Bihar Teacher: बिहार में शिक्षकों की सैलरी में देरी अब इतिहास बनने वाली है। शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने वेतन भुगतान को प्राथमिकता देते हुए निर्देश जारी किए हैं। जानें पूरी जानकारी।

ACS  एस सिद्धार्थ
ACS एस सिद्धार्थ - फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Teacher: बिहार के शिक्षा विभाग ने एक बड़ी और सकारात्मक पहल करते हुए अब BPSC चयनित और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतन भुगतान में प्राथमिकता देने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ ने यह निर्देश स्पष्ट रूप से सभी जिलों के अधिकारियों को जारी कर दिए हैं।

शिक्षकों का पहला हक वेतन पर है।  इस बयान के साथ उन्होंने सैलरी से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में प्राथमिकता देने की बात कही और कहा कि यदि किसी शिक्षक का वेतन या एरियर लंबित रहता है तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार अब शिक्षा के स्तर को सुधारने और शिक्षकों की गरिमा बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

शिक्षक की चिट्ठी ने खोली प्रशासन की पोल

कार्यक्रम ‘शिक्षा की बात : हर शनिवार’ के दौरान बीपीएससी टीआरई-1 के एक चयनित शिक्षक की चिट्ठी ने पूरी व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान खींचा। चिट्ठी में शिक्षक ने लिखा कि जिलों को समय पर फंड मिलने के बावजूद शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा।ई-शिक्षा कोष के तहत निगरानी के आदेश होने के बावजूद इसे लागू नहीं किया जा रहा। संबंधित अधिकारियों – डीईओ और डीपीओ – पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इस पत्र को मंच से पढ़वाया गया और एसीएस ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यवाही की बात कही।

Nsmch

भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार की शिकायतें

शिक्षक द्वारा भेजे गए पत्र में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई – भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार। डीईओ, डीपीओ और उनके कार्यालयों के क्लर्क मेडिकल लीव, मातृत्व अवकाश और वेतन समस्याओं पर शिक्षकों से 'चढ़ावा' (घूस) की मांग करते हैं।

“तू” कहकर अपमानित करते हैं और घंटों इंतजार करवाते हैं।

इन गंभीर आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एसीएस ने कहा कि ऐसी शिकायतें ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मिलती रहती हैं और उन पर विभागीय कार्रवाई की जाती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि ऐसी किसी भी लापरवाही या भ्रष्टाचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शिक्षिकाओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू

एसीएस सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि बीपीएससी टीआरई-2 और 3 के तहत चयनित महिला शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी। स्थानांतरण का आधार दूरी होगा और इसके लिए विभाग द्वारा सूची जारी की जाएगी। यह प्रक्रिया महिला शिक्षकों की सहूलियत और पारिवारिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।