Bihar Highway: 2026 में बिहार के लोगों की खुलेगी किस्मत, इस दिन से शुरु होगी पहली छह लेन सड़क, एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे और चार एक्सप्रेस-वे की सौगात

Bihar Highway: नए वर्ष 2026 की शुरुआत बिहार के लिए सड़क और संपर्क के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। लंबे समय से पिछड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के दाग से जूझ रहे बिहार की तस्वीर अब बदलती नजर आ रही है।

Bihar to Get 6 Lane Roads Expressways
2026 में बिहार के लोगों की खुलेगी किस्मत- फोटो : social Media

Bihar Highway: नए वर्ष 2026 की शुरुआत बिहार के लिए सड़क और संपर्क के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। लंबे समय से पिछड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के दाग से जूझ रहे बिहार की तस्वीर अब बदलती नजर आ रही है। इस साल राज्य को पहली बार छह लेन नेशनल हाईवे मिलने जा रहा है, वहीं बिहार का पहला एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे भी बनकर तैयार होगा। इसके साथ ही चार बड़े एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं पर काम शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी-औरंगाबाद छह लेन सड़क परियोजना अंतिम चरण में है। यह बिहार का पहला छह लेन नेशनल हाईवे होगा, जो नए साल में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके चालू होने से बिहार से उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक का सफर न सिर्फ आसान बल्कि तेज भी हो जाएगा। इसी तरह औरंगाबाद से चोरदाहा तक बन रही छह लेन सड़क से झारखंड और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

2026 बिहार के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि आमस से दरभंगा के बीच बन रहा राज्य का पहला एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे इसी साल पूरा होगा। पहले इसका लक्ष्य 2025 था, लेकिन अब संशोधित समयसीमा 2026 तय की गई है। इसके अलावा चकिया–बैरगनिया और परसरमा-सहरसा-महिषि दो लेन सड़क, कच्ची दरगाह-बिदुपुर और बख्तियारपुर-ताजपुर परियोजनाएं भी नए साल में पूरी हो जाएंगी।

केंद्र सरकार ने पटना-पूर्णिया सड़क को एक्सप्रेस-वे का दर्जा देकर बिहार को बड़ी सियासी और विकासात्मक सौगात दी है। वित्तीय मंजूरी मिलते ही बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ गोरखपुर- सिलीगुड़ी, रक्सौल-हल्दिया और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे पर भी काम शुरू होने की संभावना है। पटना-आरा-सासाराम एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे भी नए साल में जमीन पर उतर सकता है।

इसके अलावा गया-बिहारशरीफ चार लेन, खगड़िया-पूर्णिया चार लेन, मुजफ्फरपुर-सोनबरसा चार लेन, दरभंगा-जयनगर चौड़ीकरण और गंडक नदी पर देश के सबसे बड़े पुल का काम भी 2026 में शुरू होगा। भागलपुर और मुंगेर में गंगा किनारे मरीन ड्राइव की योजना पर भी काम आगे बढ़ेगा।

कुल मिलाकर 2026 बिहार के लिए रफ्तार, विकास और कनेक्टिविटी का साल साबित हो सकता है। अगर योजनाएं तय समय पर पूरी हुईं, तो बिहार की सड़कों पर सिर्फ गाड़ियां नहीं, बल्कि विकास की नई कहानी दौड़ती नजर आएगी।