Bihar train tickets: होली पर घर लौटने की मार! बिहार आने वाली ट्रेनों में सीटें फुल, 200 पार वेटिंग; बसें बनीं सहारा
Bihar train tickets: होली 2026 से पहले बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ हो गई है। दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 200 पार हो चुकी है। इसके लिए बीएसआरटीसी 200 विशेष बसें चलाएगा।
Bihar train tickets: होली का पर्व नजदीक आते ही बिहार लौटने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े महानगरों से बिहार आने वाली ट्रेनों पर अचानक जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है। फरवरी के आखिरी सप्ताह से मार्च की शुरुआत तक अधिकांश प्रमुख ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं और कई ट्रेनों में वेटिंग 200 के आंकड़े को पार कर गई है।
दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा मार
दिल्ली से पटना और बिहार के अन्य शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। सिमांचल एक्सप्रेस में 26 फरवरी से 3 मार्च तक कोई टिकट उपलब्ध नहीं है। हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में 21 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक सभी सीटें फुल हैं। श्रमजीवी एक्सप्रेस में 1 और 2 मार्च को टिकट नहीं मिल रहे, जबकि विक्रमशिला एक्सप्रेस में 26 फरवरी से 2 मार्च तक बुकिंग पूरी तरह बंद है। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में 28 फरवरी की सभी सीटें खत्म हो चुकी हैं। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में भी 28 फरवरी से 2 मार्च तक टिकट उपलब्ध नहीं हैं।
वेटिंग लिस्ट ने तोड़ा रिकॉर्ड
राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस में वेटिंग 200 से ऊपर पहुंच चुकी है। गरीब रथ एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल जैसी ट्रेनों में भी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। ब्रह्मपुत्र मेल की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है, जहां 1 फरवरी से 2 मार्च तक सभी सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।
मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु रूट पर भी संकट
मुंबई से बिहार आने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ है। वास्को डी गामा एक्सप्रेस में 12 से 26 फरवरी तक कोई टिकट उपलब्ध नहीं है। लोकमान्य तिलक–राजगीर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और एलटीटी–गुवाहाटी एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग चल रही है। अहमदाबाद से बरौनी आने वाली ट्रेन में 1 फरवरी से 2 मार्च तक सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं। संघमित्रा और बागमती एक्सप्रेस में भी यही हाल है। बेंगलुरु से बिहार आने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को टिकट के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेन नहीं तो बस बनी आखिरी उम्मीद
ट्रेनों में टिकट न मिलने से परेशान यात्रियों के लिए अब बस ही एकमात्र विकल्प बचा है। होली के त्योहार को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है। बीएसआरटीसी 15 फरवरी से 15 मार्च तक 200 से अधिक विशेष फेस्टिवल बसें चलाएगा। ये बसें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड के प्रमुख शहरों से बिहार के लिए चलाई जाएंगी। एसी और नॉन-एसी डीलक्स बसों में 50 से 60 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।
1 फरवरी से शुरू होगी बसों की बुकिंग
बीएसआरटीसी की इन फेस्टिवल बसों की टिकट बुकिंग 1 फरवरी से निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे पर भी अब त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने और अतिरिक्त कोच जोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है। होली से पहले बिहार पहुंचने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए यही सलाह है कि वे जल्द से जल्द टिकट बुक कराएं, वरना आखिरी समय में सफर और मुश्किल हो सकता है।