Bihar education Department - पटना डीईओ कार्यालय में निगरानी टीम ने की बड़ी कार्रवाई, कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Bihar education Department - पटना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रही घुसखोरी को लेकर निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी टीम ने यहां एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पटना डीईओ कार्यालय में क्लर्क गिरफ्तार- फोटो : ANIL KUMAR
Patna - निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने पटना डीईओ कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी टीम ने यहां रिश्वत लेते हुए एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है। जिसे रिश्वत के पैसे के साथ पकड़ा गया है। फिलहाल, गिरफ्तार क्लर्क को टीम अपने साथ लेकर गई है। वहीं इस कार्रवाई के बाद विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
मामले में जानकारी के अनुसार गिरफ्तार क्लर्क की पहचान पुंजय कुणाल के रूप में की गई है। बताया गया कि वह कोई काम करने के लिए रिश्वत में 15 हजार रुपए ले रहा था। तभी निगरानी की टीम वहां पहुंच गई और पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
Report anil kumar