Bihar News : भागलपुर में आपसी विवाद में कैद हुए दर्जनों घरों के लोग, पीड़ितों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
Bihar News : भागलपुर में प्रशासन की उदासीन रवैया से दर्जनों घरों के लोग कैद होकर रह गए हैं. दरअसल आपसी विवाद में उनके रास्ते में दिवार बना दिया गया है. जिससे उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.....पढ़िए आगे

BHAGALPUR : जिले के नाथनगर प्रखंड के बहादुरपुर गावं मे आपसी विवाद के कारण एक दर्जन घरों के लोग कैद होकर रह गए है। दरअसल आपसी विवाद मे प्रशासन की उदासीन रवैये के कारण मामला उग्र होता जा रहा है। सूरज कुमार के चचेरे भाइयों ने जबरन बाहर निकलने के मेन रास्ते को बन्द कर दिया। जिससे न केवल सूरज के घर के लोग कैद होकर रह गए है। बल्कि वहाँ रहने वाले लगभग एक दर्जन और घर के लोग कैद होकर रह गए है।
सूरज एवं सूरज के बगल के लोगों ने बताया की यह एक मात्र रास्ता है जिससे वो अपने घर से बाहर निकलते है। पर दबंगई दिखाते हुए सूरज के चचेरे चाचाओं ने रास्ते पर गेट लगा कर रास्ता ही बन्द कर दिया। हालांकि दोनों तरफ से कजरैली थाना मे आवेदन दिया गया है। वहीँ दूसरे पक्ष के लोगो ने बताया की वो रास्ते वाली जमीन को खरीद लिए है। साथ ही ये भी कहा की पहले सब इसी रास्ते से जाते आते थे पर मेरे घर के दिवार के पीछे के हिस्से को प्लास्तर सूरज ने नही करने दिया।
इसलिए हमलोगों ने ये रास्ता ही बन्द कर दिया। कुल मिलाकर कह सकते है की आपसी विवाद मे कई ज़िन्दगी कैद होकर रह गई है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट