Tejashwi Yadav security: बिहार में VIP सुरक्षा में बड़ा फेरबदल, भाजपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ी, नितिन नवीन को मिली Z सुरक्षा, तेजस्वी यादव की घटाई गई

Tejashwi Yadav security: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कमी की गई है।

 Tejashwi Yadav security
बिहार में VIP सुरक्षा में बड़ा फेरबदल- फोटो : social media

 Tejashwi Yadav security: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। राज्य में वीआईपी सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत एनडीए से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि विपक्षी दलों के कुछ प्रमुख नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई है। यह फैसला वीआईपी सुरक्षा समीक्षा कमेटी की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।

भाजपा और एनडीए नेताओं को मिली जेड श्रेणी सुरक्षा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, जदयू सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और भाजपा नेता एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अब जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इन नेताओं की सुरक्षा पहले की तुलना में कड़ी कर दी गई है, जिसे मौजूदा राजनीतिक और सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए जरूरी माना गया है।

तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कमी की गई है। अब तक उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे घटाकर वाई प्लस श्रेणी कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अगस्त महीने में उनकी सुरक्षा वाई प्लस से बढ़ाकर जेड श्रेणी की गई थी। अब सुरक्षा स्तर में यह बदलाव राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कई विपक्षी नेताओं की सुरक्षा पूरी तरह हटाई गई

सुरक्षा समीक्षा के बाद राजद नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस विधानपार्षद मदन मोहन झा की वीआईपी सुरक्षा पूरी तरह वापस ले ली गई है। इन नेताओं को अब किसी विशेष श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, इस फैसले से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना देर शाम तक गृह विभाग की ओर से जारी नहीं की जा सकी थी।

क्या होती है जेड, वाई प्लस और जेड प्लस सुरक्षा

बिहार में वीआईपी सुरक्षा को लेकर एक्स श्रेणी से लेकर जेड प्लस तक अलग-अलग स्तर तय किए गए हैं। जेड प्लस सुरक्षा में करीब 36 जवान तैनात रहते हैं, जिनमें राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 10 से अधिक कमांडो शामिल होते हैं। जेड श्रेणी की सुरक्षा में कुल 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें चार से छह केंद्रीय बलों के कमांडो भी तैनात रहते हैं। वहीं, वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें दो से चार कमांडो शामिल रहते हैं।