Bihar Water Metro: बिहार में अब वॉटर मेट्रो पर कीजिए सफर, पटना-हाजीपुर के बीच होगा परिचालन, जानिए पूरी खबर
Bihar Water Metro: बिहार के लोग अब वॉटर मेट्रो से सफर कर सकेंगे। पटना से हाजीपुर के बीच वॉटर मेट्रो के परिचालन की तैयारी तेज हो गई है। पढ़िए..आगे...

Bihar Water Metro: पटना हाजीपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पटना और हाजीपुर के बीच वॉटर मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। यह सेवा कोच्चि वॉटर मेट्रो की तर्ज पर शुरू की जाएगी। जानकारी हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने बुधवार शाम दी। उन्होंने बताया कि हाजीपुर-पटना के बीच जल परिवहन सेवा शुरू कराने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे।
पटना हाजीपुर के बीच होगा परिचालन
उन्होंने बताया कि अब केंद्र सरकार के जल मार्ग प्राधिकरण और पोत परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर बिहार सरकार का नगर विकास विभाग इस दिशा में काम शुरू कर चुका है। विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने इस परियोजना को लेकर पटना नगर निगम आयुक्त, हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और सोनपुर नगर पंचायत के अधिकारियों को पत्र भेजा है।
जल परिवहन मार्ग होगा विकसित
इसमें कोनहाराघाट, चेचर घाट, सोनपुर के कालीघाट और पानापुर घाट की विस्तृत जांच रिपोर्ट और दस्तावेज मांगे गए हैं। रिपोर्ट में घाटों से संचालित नावों की संख्या, यात्रियों का अनुमानित आवागमन और संपर्क पथों की वास्तविक स्थिति शामिल होगी। नगर विकास विभाग इन बिंदुओं पर अध्ययन कर जल परिवहन मार्ग विकसित करेगा। अधिकारियों के अनुसार, पटना-हाजीपुर और सोनपुर के बीच यह सेवा शुरू होने से आम लोगों को यातायात सुविधा मिलेगी, समय की बचत होगी और पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी।