LATEST NEWS

Bihar Weather:बिहार में नहीं थमेगा आंधी पानी, इन 6 जिलों के लोग बारिश झेलने को रहें तैयार,गिर सकती है आसमानी बिजली, येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है

बिहार मौसम
बिहार में नहीं थमेगा आंधी पानी- फोटो : social Media

Bihar Weather:पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार में शिवार को मौसम में अचानक बदलाव आया। पटना समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई वहीं  

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही वर्षा और हिमपात के कारण बिहार के मौसम में अचानक परिवर्तन हो गया है।  बिहार के कुछ स्थानों पर शनिवार को वर्षा हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र  के अनुसार आज यानी 2 मार्च को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है। यह बारिश मुख्य रूप से एक नए पश्चिमी विक्षोभ  के प्रभाव के कारण होगी, जो पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहा है। भागलपुर, बांका, कटिहार, नवादा, जमुई और मुंगेर जिलों में हल्की वर्षा और तेज हवाओं के चलने की संभावना व्यक्त की गई है। 

वहीं बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि, न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि मार्च के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान फिर से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।


Editor's Picks