LATEST NEWS

Bihar News : पत्नी को प्रेमी से बात करते देख पति ने दिया तलाक, अब प्रेमी भी रखने को नहीं है तैयार, पीड़िता बोली कर लूंगी आत्महत्या

Bihar News : इश्क के चक्कर में तीन बच्चों की माँ न घर की रही न घाट की. पति ने जहाँ तलाक दे दिया. वहीँ प्रेमी उसे अब रखने को तैयार नहीं है. पीडिता अब ख़ुदकुशी करने की बात कह रही है...पढ़िए आगे

Bihar News : पत्नी को प्रेमी से बात करते देख पति ने दिया तलाक, अब प्रेमी भी रखने को नहीं है तैयार, पीड़िता बोली कर लूंगी आत्महत्या
प्रेमी ने दिया धोखा - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : जिले के एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। जहाँ एक तरफ अपने पत्नी को प्रेमी से बात करते देखने पर पति ने तलाक दे दिया तो अब प्रेमी भी अब महिला को रखने को तैयार नहीं है।  जिसके बाद महिला ने कहा मै ख़ुदकुशी कर लुंगी। 

आपके बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सीहो गांव का है जहाँ का रहने वाला अंशु कुमार हैदराबाद में रह कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।  वही तीन बच्चों की मां अन्नू कुमारी भी उसी कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान अंशु कुमार ने अपना दिल तीन बच्चों की मां अनु कुमारी को दे बैठा।  इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गई।  वहीं दोनों को बात करते अन्नू कुमारी के पहले पति ने देख लिया।  जिसके कारण महिला के पहले पति ने महिला को तलाक दे दिया।  जिसके बाद अन्नू कुमारी अपने तीनों बच्चे के साथ अंशु कुमार के साथ रहने लगी। 

लेकिन अब जब अंशु कुमार उस महिला को लेकर अपने घर सकरा थाना क्षेत्र के सीहो पहुंचा तो अंशु कुमार के परिजन महिला को घर में नहीं रहने दिया तो दूसरी तरफ महिला ने साफ तौर पर कहा है कि अगर मुझे यहां नहीं रहने दिया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।  वही दूसरी तरफ अंशु कुमार के परिजन ने इस शादी से इनकार किया है और कहा है कि मैं इस महिला को नहीं जानता हूं।  

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks