Bihar Weather: बिहार में मौसम ने ली करवट, दशहरा में बारिश का कहर, 35 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। आज से मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना जताई है। दशहरा पर 35 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश
35 जिलों में बरसेंगे बदरा - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather:  बिहार में मौसम ने अचनाक करवट ले ली है। आज दशहरा है ऐसे में रावण दहण के कार्यक्रम के बीच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम के मिजाज के अचानक बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 35 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, 2 से 7 अक्टूबर तक प्रदेशभर में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बंगाल की खाड़ी से असर

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र मजबूत हो गया है, जिसका सीधा असर बिहार और आसपास के राज्यों पर पड़ रहा है। यह सिस्टम 3 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंचेगा। इसके बाद इसका प्रभाव झारखंड और पूर्वी भारत के मौसम पर भी दिखाई देगा।

बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश

बुधवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। पटना, गया, भागलपुर, बक्सर, सीवान, बेगूसराय, बांका, जमुई, नालंदा, सुपौल, गोपालगंज, सासाराम और समस्तीपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। शेखपुरा में बारिश के दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से आग लग गई।

अगले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर महीने के पहले पखवाड़े में सामान्य से अधिक बारिश होगी। 2-3 अक्टूबर को  कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, वज्रपात का खतरा है। 4-6 अक्टूबर को दक्षिणी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि उत्तरी हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है। 7 अक्टूबर को बारिश की तीव्रता में कमी आएगी लेकिन हल्की बारिश जारी रह सकती है।

दशहरा पर भारी बारिश का अलर्ट

दशहरा के दिन यानी गुरुवार को पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, जमुई और बांका सहित 19 जिलों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। पटना, कैमूर, जहानाबाद और गया में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।