Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश! छठ के रंग में भंग डालेगा बरसात, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तापमान में उतराव-चढ़ाव जारी है। मौसम के बदलते रंग को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सर्तक रहने की चेतवानी दी है।

बारिश
छठ पूजा में बारिश डालेगी खलल - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather:  बिहार में मौसम बदल रहा है। तापमान के उतराव-चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभवना जताई है। गुरुवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। छठ पूजा के बीच कई जिलों में बारिश की संभावना है। फिलहाल एक ओर सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है, वहीं दूसरी ओर हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस बीच बुजुर्गों और बच्चों को मौसम के उतार-चढ़ाव से बचाव की सलाह दी गई है।

आज का मौसम

राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। सूर्योदय के बाद भी कुछ घंटों तक इसका असर बना रहा, हालांकि दोपहर होते-होते धूप निकलने से कोहरा छंट जाएंगे। दिन के समय आसमान साफ रहेगा, जबकि सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

बादल और तापमान का हाल

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की गति की हवाएं चलेंगी। अगले तीन दिनों में दक्षिण-मध्य बिहार (पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय) और दक्षिण-पूर्वी बिहार (भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया) में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। हालांकि, रात के तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है।

छठ पर कोहरा और हल्की बारिश की संभावना

छठ पूजा के दौरान बिहार के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। सुबह के समय पूरे राज्य में कोहरा या धुंध छाने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, पटना में भी सुबह के वक्त कुहासा रहेगा, लेकिन दिन के बढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा। 25 से 27 अक्टूबर के बीच बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 25 अक्टूबर को मधुबनी, सुपौल और अररिया में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि 26 अक्टूबर को पूर्णिया और कटिहार में भी बूंदाबांदी हो सकती है। फिलहाल मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है।