Bihar Weather: बिहार में मानसून का कहर, आज पूरे बिहार में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया टेंशन वाला अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में अगले 4 से 5 दिनों तक मानसून का कहर देखने को मिलेगा। प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने टेंशन वाला अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

बारिश
पूरे बिहार में जमकर बरसेंगे बदरा - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को पूरे दिन रुक रुक के बारिश होती रही। पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सीतामढ़ी सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई। पटना में बारिश इतनी तेज हुई कि दशहरा कार्यक्रम से पहले ही रावण का पुतला टूटकर झुक गया और उत्सव का रोमांच फीका पड़ गया। हालांकि बावजूद इसके रावण दहन का कार्यक्रम शोरगुल के साथ हुआ और असत्य पर सत्य की जीत हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है। 

4 से 5 दिनों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। अगले 4 से 5 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी। विभाग ने पश्चिम चंपारण, कैमूर और गया जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, रोहतास, औरंगाबाद और नवादा में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

सुबह महसूस हो रही सिहरन

वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, सारण, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, जमुई और बांका में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पटना और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका भी जताई है, जिससे जन-धन हानि का खतरा बना हुआ है। दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने से सुबह हल्की सिहरन महसूस की जा रही है।

आने वाले दिनों में बिहार का मौसम 

आज यानी 3 अक्टूबर को पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 4 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी और शिवहर में अत्यंत भारी बारिश (रेड अलर्ट)। सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास, पटना, वैशाली और नालंदा में भारी बारिश होगी। 5 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका और जमुई में अति भारी बारिश। सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, कटिहार और मुंगेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 6 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं 7 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।