Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मोकामा में सियासी जंग तेज, राजद उम्मीदवार वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने खोला वादों का पिटारा

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा सीट अब सबसे हॉट सीट बनकर उभर गई है।...

Mokama political battle
सूरजभान सिंह ने खोला वादों का पिटारा- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा सीट अब सबसे हॉट सीट बनकर उभर गई है। इस सीट पर सियासी जंग न केवल उम्मीदवारों के बीच, बल्कि जनता के भरोसे और विकास वादों को लेकर भी बेहद गरम है।आज राजद उम्मीदवार वीणा देवी के पति और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी चुनावी रणनीति और विकास वादों का खुलासा किया। इस मौके पर वीणा देवी और उनके पुत्र जोशु बाबा भी उपस्थित रहे।

सूरजभान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोकामा की जनता से कई बड़े वादे किए। उन्होंने बताया कि हाथीदह के मैक्डोबेल कंपनी की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके अलावा मोकामा वाईपास में डेंटल कॉलेज स्थापित करने का भी वादा किया गया। इन उच्च शिक्षा संस्थानों के निर्माण से क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।

सूरजभान सिंह ने टाल क्षेत्र में लंबे समय से बनी जलजमाव की समस्या को स्थायी हल देने का भी वादा किया। उनका कहना था कि “हमारी प्राथमिकता मोकामा के लोगों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। सिर्फ चुनावी वादों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि धरातल पर विकास कार्य भी करवाएंगे।”

इसके साथ ही बाहुबली नेता ने मोकामा की जनता की सभी समस्याओं के निदान का भी संकल्प लिया। उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें मौका दिया जाए ताकि वे क्षेत्र के लिए ठोस और समयबद्ध विकास कार्य कर सकें।

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि मोकामा सीट पर यह रणनीति राजद के लिए विकास और स्थानीय मुद्दों के आधार पर मतदाता को जोड़ने का प्रयास है। बाहुबली नेता का सक्रिय चुनावी प्रचार और प्रत्यक्ष वादों का पिटारा खोलना क्षेत्र में सियासी गतिशीलता को और बढ़ा रहा है।

इस प्रकार, मोकामा की सियासी जंग अब केवल उम्मीदवारों के नाम तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि जनता के हित, विकास और स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर भी निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

रिपोर्ट- विकास कुमार