Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में आज होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस दिन से सताएगी गर्मी

Bihar Weather: बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 8 जुलाई से एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरु हो जाएगा।

बारिश
19 जिलों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में मौसम विभाग ने शनिवार को दक्षिणी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। इसके तहत दक्षिण बिहार के 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं उत्तर बिहार के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, हालांकि कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 8 जुलाई से एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरु होगा।

शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश 

शुक्रवार को पटना और मोतिहारी में तेज बारिश हुई, जबकि किशनगंज और नालंदा में तेज धूप रही। समस्तीपुर और अररिया में हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दक्षिण बिहार के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर बिहार और सीमावर्ती जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है।

मोतिहारी सबसे गर्म, बांका सबसे ठंडा जिला

पिछले 24 घंटों में मोतिहारी का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं पटना का तापमान 35.5 डिग्री और बांका का सबसे कम 32.3 डिग्री रहा। बीते 24 घंटों में नवादा में सबसे अधिक 58.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गया में 36.2 मिमी, भोजपुर में 26.4 मिमी, जमुई में 20.6 मिमी और मधेपुरा में 18.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अब तक सामान्य से 40% कम बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस मानसून सीजन में बिहार में औसतन 207.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक केवल 123 मिमी बारिश ही हुई है। यानी सामान्य के मुकाबले राज्य में लगभग 40% कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होगी। इसके बाद वर्षा की गतिविधियां कमजोर पड़ेंगी और मौसम सामान्य होने लगेगा।

पटना समेत कई जिलों में उमस भरी गर्मी का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद व नवादा में अधिक नमी के कारण भीषण उमस महसूस की जा सकती है।