बिहार में मौसम बनेगा मुसीबत, झमाझम बारिश और वज्रपात का 24 जिलों के लिए अलर्ट, घनघोर घटा, बिजली की तड़प से पटना की बदलेगी फिजां

Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।

bihar weather
घनघोर घटा, बिजली की तड़प - फोटो : Meta

Bihar Weather:  बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है। राजधानी पटना सहित उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण बिहार के 24 जिलों में तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी है।

बिहार मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, गया, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और औरंगाबाद जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य के अन्य भागों में छिटपुट वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। पटना में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की आशंका है। गुरुवार को राजधानी में धूप और बादल की लुका-छिपी के बीच गर्मी ने भी लोगों को परेशान किया।

राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है। दूसरी ओर, गोपालगंज में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुँचा, जबकि सहरसा के अगवानपुर में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

गया, भागलपुर, रोहतास और अररिया जैसे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई, वहीं आरा में forty one किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और खुले स्थानों पर जाने से बचें।29 जून के बाद मॉनसून के फिर से सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं, जिससे राज्य में वर्षा की तीव्रता और व्यापकता बढ़ सकती है।