Bihar Weather: बिहार में कनकनी, कोहरे और शीतलहर के तिहरे टार्चर से थमी लोगों की रफ्तार, 24 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी, सर्दी के तेवर अभी और होंगे तीखे

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों ठंड का कहर पूरी शिद्दत से जारी है। रात की खामोशियों में पारा लगातार लुढ़क रहा है और दिन की धूप भी ठिठुरन का इलाज नहीं बन पा रही।

Cold Wave Fog Grip Bihar
बिहार में हाड़कंपा देने वाली ठंड- फोटो : X

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों ठंड का कहर पूरी शिद्दत से जारी है। रात की खामोशियों में पारा लगातार लुढ़क रहा है और दिन की धूप भी ठिठुरन का इलाज नहीं बन पा रही। मौसम का मिज़ाज ऐसा तल्ख़ हो चला है कि आने वाले तीन दिनों तक सर्दी और ज़्यादा बेबाकी से अपने तेवर दिखाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट मुमकिन है, जिससे राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में शीतलहर के गंभीर  हालात पैदा हो सकते हैं।

उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों के 5 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया जी और नवादा में सुबह से ही घना कोहरा आसमान और ज़मीन के दरम्यान चादर बनकर पसरा रहेगा। दृश्यता कई इलाकों में सिमटकर सौ मीटर तक पहुंच सकती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ेंगी।

पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान दूसरी बार इस मौसम में 10 डिग्री से नीचे फिसल गया। इससे पहले 31 दिसंबर को पारा 9.4 और नववर्ष के पहले दिन 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को कई दिनों बाद धूप तो निकली, मगर पछुआ हवा की सख़्ती ने धूप को भी बेअसर कर दिया। धूप और ठंड का यह अजीब संगम लोगों को राहत नहीं, बल्कि और ज़्यादा कनकनी का एहसास करा गया।

राज्य में सबसे ठंडा ठिकाना गया जी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। महज 24 घंटों में यहां पारा आठ डिग्री तक लुढ़क गया। बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दक्षिण और उत्तर-पश्चिम बिहार के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। तेज़ पछुआ हवा के चलते धूप खिलने के बावजूद बदन में ठिठुरन बनी रही।

मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम धूप के आसार हैं, लेकिन जेट स्ट्रीम के असर से चल रही बर्फ़ीली पछुआ हवा सर्दी की धार को और तेज़ कर देगी। हिमालय से उतरती ठंडी हवाएं न्यूनतम तापमान को ऊपर उठने नहीं दे रहीं। लगातार 10 डिग्री से नीचे बना पारा ठंड को काग़ज़ी आंकड़ों से कहीं ज़्यादा महसूस करा रहा है। कुल मिलाकर बिहार की फिज़ा इन दिनों सर्द, सख़्त और बेरहम बनी हुई है।