Bihar Weather: बिहार में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बरसेंगे बदरा, लौटेगी ठंड ! मौसम विभाग की चेतावनी, सावधान रहे

Bihar Weather: पहाड़ों पर हुए बर्फबारी का असर अब बिहार में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। कई जिलों में राज्य की पहली बरसात होगी। वहीं ठंड बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।

ठंड
बिहार में बारिश का अलर्ट !- फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में ठंड से राहत मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। दरअसल, गुलमर्ग से लेकर हिमाचल प्रदेश और मसूरी तक पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही जबरदस्त बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी देख को मिल रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिज़ाज बदल रहा है। राजधानी दिल्ली में हाल ही में बारिश दर्ज की गई है और यही पश्चिमी विक्षोभ आगे चलकर बिहार के मौसम को भी प्रभावित कर सकता है।

हल्की बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अगले कुछ दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा और किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, महीने के आखिरी एक-दो दिनों में राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।

इन जिलों में बारिश का अनुमान

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों के मौसम पर असर साफ नजर आ रहा है। इसी क्रम में दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश हुई है, जबकि बिहार में अभी मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है, वहीं दिन में तेज धूप के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम का यह मिज़ाज 30 जनवरी की सुबह तक बने रहने की संभावना है। फिलहाल राज्य के किसी भी जिले के लिए घने कोहरे या कोल्ड डे को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 

तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 29 से 30 जनवरी के बीच पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। तारीख नजदीक आने के साथ मौसम की स्थिति और स्पष्ट होगी। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, हालांकि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के असर से रात के तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है। इसका प्रभाव सीमित रहने की उम्मीद है और तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।