Bihar New Year:आस्था, आतिशबाजी और उल्लास के संग बिहार ने किया 2026 का स्वागत, मंदिरों से पिकनिक स्पॉट तक जश्न ही जश्न का माहौल

Bihar New Year: बिहार में नए साल 2026 का आगाज पूरे उत्साह, आस्था और उमंग के साथ हुआ है।

Bihar Welcomes 2026 with Faith Fireworks and Festive Cheer
आस्था, आतिशबाजी और उल्लास के संग बिहार ने किया 2026 का स्वागत- फोटो : social Media

Bihar New Year: बिहार में नए साल 2026 का आगाज पूरे उत्साह, आस्था और उमंग के साथ हुआ है। साल के पहले दिन की शुरुआत अधिकांश लोगों ने धार्मिक गतिविधियों से की। सुबह होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घंटियों की गूंज, अगरबत्ती की खुशबू और जयकारों के बीच लोगों ने ईश्वर से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।पटना के महावीर मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कई जगहों पर लोगों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर नए साल का स्वागत किया, तो कहीं परिवार संग पूजा-पाठ कर दिन की शुरुआत हुई।

देश के अन्य हिस्सों की तरह बिहार के शहरों, गांवों और कस्बों में भी नव वर्ष को अपने-अपने अंदाज में मनाया गया। आधी रात जैसे ही घड़ी की सुइयां बारह पर मिलीं, नीरव रात आतिशबाजी की गूंज से टूट गई। “हैप्पी न्यू ईयर” के नारों से माहौल गूंज उठा। उत्साही युवाओं की टोलियां बाइक पर सवार होकर गली-गली घूमती रहीं और लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देती रहीं। पटाखों की सतरंगी रोशनी ने आसमान को रंगीन कर दिया और नए संकल्पों की चमक आंखों में दिखने लगी।

सोशल मीडिया पर भी जश्न का सैलाब उमड़ पड़ा। रात के ठीक 12 बजे से ही व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। लोग एक-दूसरे को 2026 के मंगलमय होने की कामना के साथ शुभकामनाएं भेजते रहे।

राजधानी पटना में न्यू ईयर की रात खास तौर पर रंगीन रही। शहर के बड़े होटल और बैंक्वेट हॉल संगीत, स्वाद और रोशनी से जगमगा उठे। कहीं लाइव बैंड की धुनों पर लोग झूमते दिखे, कहीं सूफी संगीत की मिठास घुली, तो कहीं बॉलीवुड और भोजपुरी गीतों पर देर रात तक जश्न चलता रहा।

ठंड़ के बावजूद नए साल के पहले दिन भी उत्साह कम नहीं हुआ। युवाओं की टोलियां शहर से बाहर पिकनिक और सैर-सपाटे पर निकल पड़ीं। कुछ लोग खेत-खलिहानों में अपने हाथों से पकवान बनाकर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वन-भोज का आनंद ले रहे हैं। कुल मिलाकर बिहार में 2026 का स्वागत आस्था, उल्लास और सामूहिक खुशियों के साथ हुआ।