LATEST NEWS

Bihta Airport News: बिहटा एयरपोर्ट निर्माण में इन गांव वालों को बड़ी राहत, अभी नहीं टूटेंगे मकान, रनवे की लंबाई पर भी हुआ बड़ा फैसला

Bihta Airport News: बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कई लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं। कई गांव के लोगों के मकान टूट रहे हैं। इसी बीच जानकारी मिली है कि इन गांव वालों को बड़ी राहत दी गई है। पढ़िए आगे...

Bihta Airport
villagers houses will not be demolished- फोटो : social media

Bihta Airport News: बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। पहले टर्मिनल बिल्डिंग और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसका कार्य अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है। जिला प्रशासन ने इसके लिए 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई थी, जिसमें से 8.455 एकड़ जमीन टर्मिनल बिल्डिंग और पार्किंग के लिए आवंटित की गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम पिछले एक सप्ताह से सर्वे कर रही थी, और अब चयनित एजेंसी निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी में है। इसके अलावा, एयरपोर्ट परिसर में जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर ली गई है। वहीं, एयरपोर्ट लिंक रोड का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।

जमीन अधिग्रहण का फैसला अब दूसरे चरण में

बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए जिला प्रशासन ने पूरब और पश्चिम दिशा में 190.50 एकड़ जमीन चिन्हित की है। इसमें से 173.50 एकड़ जमीन रनवे विस्तार और 17 एकड़ जमीन पैरेलल टैक्सी ट्रैक (पीटीटी) के लिए प्रस्तावित है। हालांकि, जमीन अधिग्रहण के दौरान गांवों को शिफ्ट करना होगा, जिससे संबंधित निर्णय दूसरे चरण में लिया जाएगा। सरकार को भेजी गई सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, रनवे का विस्तार पूरब की ओर करने पर 154 मकानों को हटाना होगा, जबकि पश्चिम की ओर विस्तार होने पर 246 मकानों को हटाने की जरूरत होगी। प्रस्तावित विस्तार के तहत, रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट की जाएगी, जिससे किसी भी मौसम में विमान की लैंडिंग संभव हो सके।

अब तक 126 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

बिहटा एयरपोर्ट के लिए अब तक 126.40 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। इसमें से 108 एकड़ जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को सौंप दी गई है, जबकि 18.40 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने स्टेट हैंगर के लिए सुरक्षित रखी है। इसके अलावा, 8.44 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। रनवे विस्तार के लिए 190.50 एकड़ जमीन की खोज जारी है। पटना जिला प्रशासन ने दानापुर के एसडीओ और एसडीपीओ को एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ समन्वय स्थापित करने और निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया है।

बिहटा एयरपोर्ट में ये सुविधाएं होंगी

बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के बाद बिहार के लोगों को कई सुविधाएं मिलेगी। बिहटा एयरपोर्ट में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्य, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम, सुरक्षा प्रणाली सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी। 

टर्मिनल भवन के निर्माण पर 459.99 करोड़ की लागत

बिहटा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने रूसी कंपनी बोजरोजडिनाई को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। इस टर्मिनल भवन की कुल लागत 459.99 करोड़ रुपये होगी और इसे 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सिविल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक डॉ. एसडी शर्मा ने बताया कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराना और तय समय सीमा में इसे पूरा करना है ही हमारा लक्ष्य है। 

Editor's Picks