पटना में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

पटना में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में एक युवक

Patna - पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में देर रात एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। शनिवार देर रात, बेली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक और घायल की हुई पहचान

गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के प्रभारी ब्रजेश चौहान ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान हो गई है। मृतक का नाम राहुल कुमार (27) है, जो शेखपुरा के संजीवनी गली के रहने वाले थे। वहीं, घायल युवक की पहचान मुन्ना कुमार (18) के रूप में हुई है। ये दोनों हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के माली टोला, शेखपुरा के निवासी हैं।

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह से टूट गई और उसकी पेट्रोल टंकी फट गई, जिससे सड़क पर पेट्रोल फैल गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस की कार्रवाई और घायल का इलाज

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल घायल मुन्ना को अस्पताल पहुंचाया और मृतक राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। घायल मुन्ना को एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है। 

उनके परिजनों के अनुसार, मुन्ना की हालत बेहद नाजुक है। वह कुछ बोल नहीं पा पा रहा है और उसका एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार वालों को यह भी नहीं पता कि दोनों युवक घर से निकलकर कहाँ जा रहे थे।