SAHARSA : जिले के महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल के पश्चिमी दिशा में हथियारबंद अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज महिषी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान बिनोद कुमार यादव के रूप में हुई है, जो सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा का रहने वाला है । वहीं, घायल युवक गोपाल कुमार को इलाज के लिए महिषी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुई घटना?
बताया जा रहा है की बिनोद कुमार यादव अपने मित्र गोपाल कुमार के साथ शादी समारोह में शामिल होकर सतौर नारायणपुर से अपने घर सिमराहा लौट रहे थे। इसी दौरान बलुआहा पुल के पास घाट लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें बिनोद कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोपाल कुमार जख्मी हो गया।
इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही महिषी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अपराधी पकड़ से बाहर है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है साथ ही परिजन का इंतजार कर रही है।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट