Birth Certificate: अब घर बैठे 10 मिनट में बनेगा जन्म प्रमाण पत्र, सरकार ने शुरू की डिजिटल आवेदन प्रक्रिया, जानिए कैसे करें आवेदन

Birth Certificate: सरकार ने आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब अभिभावकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने या लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन आवेदन कर जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जा सकेगा।
आसान हुई प्रक्रिया
पहले जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में कई दिन और काफी मेहनत लगती थी, लेकिन डिजिटल सुविधा से यह काम बेहद सरल हो गया है। अभिभावक घर बैठे ही बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई कर सकते हैं। यहां तक कि एंड्रॉइड मोबाइल से भी आवेदन संभव है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन के लिए अभिभावक को पहचान पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, निवास प्रमाण पत्र, अस्पताल डिस्चार्ज रिपोर्ट, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। इनके बिना आवेदन अधूरा माना जाएगा।
जन्म प्रमाण पत्र क्यों जरूरी?
जन्म प्रमाण पत्र बच्चों का पहला आधिकारिक दस्तावेज होता है। इसी के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और भविष्य की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। स्कूल एडमिशन, आंगनबाड़ी टीकाकरण और अन्य कानूनी कार्यों में इसकी अनिवार्यता है।
आवेदन के लिए शुल्क
अगर आप जन्म के 1 महीने के भीतर आवेदन करते हैं तो आपको 10 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 6 महीने बाद आवेदन करते हैं तो 30 रुपए आवेशन शुल्क लगेगा। वहीं यदिन 1 साल से अधिक देरी पर आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे तो 55 से 60 रुपए आवेदन शुल्क लगेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो पहले आधिकारिक वेबसाइट https://dc.crsorgi.gov.in पर जाएं।
Public User ऑप्शन चुनकर साइन अप करें।
लॉगिन के बाद फॉर्म भरें और आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें।
तय समय के भीतर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।