Bihar Politics: पार्टी दफ्तर में मनाया गया भाजपा का 45वां स्थापना दिवस, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया ध्वजारोहण, तेजस्वी पर बोला हमला
Bihar Politics: बीजेपी दफ्तर में आज पार्टी का 45वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला...

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी के योगदान और भविष्य की दिशा पर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है और इसके पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं का समर्पण रहा है।
पीएम के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा देश
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी ने देश की विचारधारा, विरासत और संस्कृति को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश, जिला और बूथ स्तर पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर तंज
7 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए जायसवाल ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "हम राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं कि वे जहां भी जाते हैं, वहां कांग्रेस का नुकसान ही करते हैं। छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस का लुटिया डुबो दिया, अब मोक्ष की धरती गया पहुंचकर शायद अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।"
वक्फ संशोधन बिल पर तेजस्वी यादव को घेरा
वक्फ संशोधन बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर भी दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने 2010 में खुद इस बिल की जरूरत बताई थी। तेजस्वी को राजनीति विरासत में मिली है, वे चांदी के चम्मच से राजनीति कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सभी समुदायों की राय लेकर बिल तैयार किया है। "बिल को संसद में लाने से पहले ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी ने देशभर के लोगों से सुझाव लिए। लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी से यह कानून बना है।" जायसवाल ने मुसलमान और अल्पसंख्यक समुदाय को आश्वासन दिया कि वक्फ संपत्ति पर उनका ही अधिकार रहेगा और इसे कोई नहीं लूट पाएगा।