Good News: बिहार के 12 लाख मजदूरों को मिलेगी इस हफ्ते खुशखबरी! मनरेगा से जुड़े मामले पर लिया गया बड़ा फैसला, जानें पूरी बात

बिहार के 12 लाख से अधिक श्रमिकों का बकाया करीब दो हजार करोड़ रुपये की मजदूरी इसी सप्ताह मिलने की उम्मीद है।

Good News: बिहार के 12 लाख मजदूरों को मिलेगी इस हफ्ते खुशखबर
bihar- फोटो : freepik

Bihar mgnrega Labour:  बिहार के मनरेगा श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले साढ़े तीन महीनों से रुकी हुई मजदूरी, जिसकी राशि करीब 2000 करोड़ रुपये है, इसी सप्ताह जारी की जा सकती है। 12 लाख से अधिक मजदूर इस राशि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें 27 दिसंबर 2024 से भुगतान नहीं मिला है। बिहार ग्रामीण विकास विभाग लगातार केंद्र सरकार से संपर्क में है। विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि हमने बार-बार केंद्र से आग्रह किया है, और अब हमें भरोसा है कि दो-तीन दिनों के अंदर मजदूरी की राशि जारी कर दी जाएगी।"

वजह क्या है देरी की?

बिहार के मजदूरों को पैसे देने में हो रही देरी के पीछे कई वजह थी। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से मजदूरी की शत-प्रतिशत राशि वहन की जाती है।वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 17 करोड़ स्वीकृति मिली थी।लेकिन बिहार ने 25 करोड़ मानव दिवस का कार्य दे दिया, जिससे वित्तीय दबाव बढ़ गया।अब केंद्र से अतिरिक्त बजट मंजूरी की प्रतीक्षा है, जो शिवराज सिंह चौहान की 12 अप्रैल की पटना यात्रा से पहले पूरी हो सकती है।

पीएम आवास योजना में भी बिहार को मिलेगी सौगात

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बिहार दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही, यह उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार को पांच लाख नए पक्के मकानों की स्वीकृति मिल सकती है।

Nsmch

बिहार में अब तक 36 लाख 59 हजार 462 मकान बने हैं।राज्य सरकार ने और 5 लाख आवास की मांग की है।नए लाभुकों के चयन के लिए सर्वे भी चल रहा है

भगतान नहीं मिलने से श्रमिकों में था आक्रोश

साढ़े तीन महीनों से मजदूरी न मिलने से श्रमिक वर्ग आर्थिक संकट में था। कई इलाकों में काम बंद था।स्थानीय प्रशासन पर दबाव बना कि भुगतान तुरंत कराया जाए।अब जब केंद्र सरकार ने संकेत दिया है, तो जल्द ही सकारात्मक समाधान की उम्मीद की जा रही है।